धमतरी: धमतरी में महिला चोर गैंग का खुलासा हुआ है. ये चोर गैंग आधी रात को सूने घरों और निर्माणाधीन मकान को टारगेट करती हैं. शातिर चोर गिरोह की ये चोरनी महिलाएं बोरे के साथ चोरी करने आती हैं. उसके बाद बोरे में माल भरकर चंपत हो जाती है. इस चोर गैंग में पांच से छह महिलाएं हैं. चोरनी गैंग की वारदातों से शहर के लोग परेशान हैं. शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है.
चोरनी गैंग बोरे लेकर करती हैं चोरी: सोमवार को धमतरी के टाइल्स ठेकेदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकाय ते मुताबिक ठेकेदार ने बताया है कि महिला चोर गैंग की महिलाएं बोरे लेकर आती हैं और निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाती है. ऐसे मकानों में लगे महंगे सामानों को बोरे में भर लेती हैं. उसके बाद वह फरार हो जाती हैं. महिलाओं की संख्या 5 से 6 के करीब है.
फेस्टिव सीजन में सिर दर्द बनीं चोरनियां: धमतरी में त्यौहारी सीजन में ये महिलाएं पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द साबित हो रहीं हैं. लोग त्यौहार और पर्व में बिजी हैं इस दौरान ये महिलाएं दुकानों और मकानों को निशाना बनाती हैं. सूने मकानों और दुकानों के ताले टूटने की शिकायत लगातार मिल रही है. पांच अक्टूबर की रात को गुजराती कॉलोनी के अंदर महिला चोरनियों ने ठेकेदार देवा साहू के कंस्ट्रक्शन साइट को निशाना बनाया. यहां संजय अग्रवाल के यहां वह काम करवा रहे हैं. महंगे मशीन और लोहे के प्लेट की चोरियां हुई है. जिसकी कीमत 60 से 70 हजार रुपये है.