दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में MDS की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - GHAZIABAD DENTAL STUDENT DIED

गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज में एमडीएस की छात्रा का शव मिला, कमरे से एक नोट भी बरामद .

गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या
गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 7:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज में MDS की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच शुरू कर दी गई है. छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली छात्रा जो दिव्य ज्योति डेंटल कॉलेज में एमडीएस की पढ़ाई कर रही थी. वह कॉलेज परिसर के हॉस्टल में रह रही थी. बताया जा रहा है कि वह बीमार चल रही थी और इस कारण दो दिनों से छुट्टी पर थी.

हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस (ETV BHARAT)
शनिवार को जब वह कॉलेज नहीं पहुंची, तो साथी छात्राओं को उसे बुलाने हॉस्टल भेजा गया. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कॉलेज प्रशासन को सूचित किया गया. प्रशासन की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने मौके पर पहुंचकर शव को को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
गाजियाबाद के डेंटल कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या (ETV BHARAT)
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसमें क्या लिखा है.एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या की वजह क्या रही।

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details