उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में 15 लाख की चरस के साथ नेपाली महिला तस्कर गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS

बहराइच में 15 लाख की चरस के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. महिला नेपाल की रहने वाली है.

Etv Bharat
महिला चरस तस्कर गिरफ्तार (photo credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

बहराइच:जिले की रुपईडीहा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान महिला तस्कर के पास से 364 ग्राम चरस बरामद की गई है. इसकी कीमत करीब 15 लाख बताई जा रही है. पकड़ी गई 52 वर्षीय महिला नेपाल की रहने वाली है.

बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र के पास एसएसबी और रुपईडीहा थाना पुलिस द्वारा आने जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही थी. तभी एक महिला संदिग्ध दिखाई पड़ी. महिला आरक्षी द्वारा इसकी गहनता से चेकिंग किए जाने पर उसके कपड़ों के अंदर से 364 ग्राम चरस बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें -यूपी-एमपी-राजस्थान में महिला तस्कर कर रहीं हथियारों की सप्लाई, खरीदारों का आतंकी कनेक्शन तलाश रही ATS - UP ATS ACTION

इस मामले में थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दोपहर 2:00 बजे नेपाल के जिला जुमला की रहने वाली जयकली वोहरा पत्नी काली बहादुर को 364 ग्राम चरस के साथ की गिरफ्तार किया गया. बरामद की गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख है. चरस को सीजकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के पश्चात आरोपी अभियुक्ता को जेल भेज दिया गया है. रुपईडीहा थाना भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ है. उससे मादक पदार्थों की तस्करी बड़ी मात्रा में होती है.

आए दिन यहां मादक पदार्थों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है. इस क्षेत्र में पुरुष और महिला दोनों प्रकार के तस्कर आपको मिलेंगे, जो मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. यह दशकों से होता चला रहा है.

यह भी पढ़ें -शाहजहांपुर में 7 करोड़ रुपये की अफीम बरामद, महिला तस्कर समेत 4 गिरफ्तार - opium worth Rs 7 crore recovered

ABOUT THE AUTHOR

...view details