बिलासपुर : शहर में एक रेलवे की महिला अधिकारी ने अपने घर पर खुदकुशी कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने पंचनामा कर शव को मरचुरी में रखवा दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है. यह घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है.
रेलवे की महिला अधिकारी ने की आत्महत्या: दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र के एनी कॉलोनी की रहने वाली विनीता साहनी रेलवे में कमर्शियल इंस्पेक्टर पर तैनात थीं. शनिवार को विनीता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को शाम करीब 4 बजे उनकी 8 साल के बेटी ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने पर बच्ची ने अपने पड़ोसियों को जानकारी दी. किसी तरह दरवाजा खोला गया और लोग अंदर पहुंचे तो देखा विनीता ने सुसाइज कर लिया था. लोगों ने फौरन इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तोरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हॉस्पिटल के मरचुरी में रखवाया. जिसका आज पीएम होगा.