नई दिल्ली: शाहदरा फ्लाईओवर पर लूटपाट का विरोध करने पर महिला प्रोफेसर को चाकू मारे जाने का मामला समाने आया है. घायल महिला का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लूटपाट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक नमिता जैन(47) मानसरोवर मार्केट डीडीए फ्लैट में परिवार के साथ रहती हैं. वह बागपत के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं. 29 अप्रैल को नमिता रात करीब 9 बजे अप्सरा बॉर्डर पर घर जाने के लिए ई रिक्शे में बैठीं. रिक्शे पर कुछ सवारियां पहले से बैठी हुई थीं. रिक्शा जब शाहदरा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उस पर पहले से सवार एक शख्स ने रिक्शा रुकवाया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में छात्रा ने अपनी क्लासमेट पर ब्लेड से किया वार, जानें पूरा मामला
नमिता को लगा कि शख्स ने उतरने के लिए रिक्शे को रुकवाया है. लेकिन रिक्शे से उतरते ही शख्स ने नमिता को चेन और अंगूठी देने के लिए कहा. नमिता ने मना किया तो बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और उनकी बाजू पर हमला कर घायल कर दिया और उनका चेन लूट कर फरार हो गए. नमिता के मुताबिक उनकी चेन आर्टिफिशियल थी. किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जीटीबी एनक्लेव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
घायल महिला को जीटीबी अस्पताल ले जाएगा, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चांद हसन की पहचान हो गई और उसे सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें :शास्त्री पार्क स्थित एमसीडी पार्किंग में लगी भीषण आग, दर्जनों गाड़ियां जलकर खाक