बिलासपुर:महिलाएं अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. ऐसी ही एक महिला है कमला पुसाम. जो अपनी 24 घंटे की ड्यूटी के साथ परिवार भी बखूबी संभाल रही है. इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोतवाली टीआई कमला पुसान से ETV भारत ने बात की और ढाई साल के बच्चे और परिवार के साथ किस तरह वह अपनी ड्यूटी करती है ये जाना.
कमला पुसाम बिलासपुर कोतवाली थाना में निरीक्षक के पद पर पदस्थ है. साल 2007 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई. महर्षि रोड इलाके में अपने ढाई साल के बेटे के साथ रहती है. पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. इस दौरान घर परिवार की जिम्मेदारी के साथ ही क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को भी बनाए रखने की पूरी कोशिश करती है.
बच्चे की जिद के कारण छिपकर जाना पड़ता है ड्यूटी:कमला पुसाम बताती हैं- "बच्चा छोटा है. कई बार ड्यूटी करने के लिए जाने नहीं देता, जिद करता है. इस दौरान बच्चे से छिपकर ड्यूटी के लिए जाना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि बच्चे को अपने साथ ड्यूटी लेकर जाना पड़ता है. लेकिन ये सब मुश्किल नहीं है. समय के साथ सामन्जस्य बनाने पर चीजें अपने आप होने लगती है."