उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर; एक महिला यात्री की मौत, इटावा में टैंकर से कुचलकर दारोगा की मौत - ROAD ACCIDENT IN BALRAMPUR

road accident in Balrampur : 5 यात्रियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती. बरेली में भी दिलदहला देने वाला हादसा.

बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज की बस
बलरामपुर में ट्रक से टकराई रोडवेज की बस (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 5:37 PM IST

बलरामपुर/बरेली : कानपुर से बढ़नी जा रही सवारियों से भरी रोडवेज की बस खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गई. हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल यात्रियों को बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस में करीब 40 यात्री सवार थे. यह हादसा बढ़नी बलरामपुर राष्ट्रीय मार्ग पर हुआ है.


मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर से बलरामपुर डिपो की बस बढ़नी आ रही थी. इस दौरान गैसड़ी थाना क्षेत्र के रेजडरवा तिराहे के पास बस एक ट्रक से टकरा गई. हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल यात्रियों को पचपेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सिद्धार्थनगर की रहने वाली उर्मिला देवी, रामनिवास, स्वारी, नेपाल के हरिकोटा में रहने वाले विष्णु, कानपुर के रहने वाले शनि, राजेश कुमार को पचपेड़वा के सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बलरामपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार ने बताया कि यात्रियों से भरी रोडवेज की बस सोमवार सुबह कानपुर से चलकर बढ़नी जा रही थी. गैसड़ी थाना क्षेत्र के रेजडरवा तिराहे के पास बस खड़े ट्रक में अनियंत्रित होकर टकरा गई. हादसे में उर्मिला देवी (50) की मौत हो गई, जबकि एक नेपाली नागरिक सहित 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

एआरएम गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे. मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार के बाद उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचा दिया गया है. शेष का इलाज कराया जा रहा है.

बरेली में दिलदहला देने वाला हादसा (Video credit: ETV Bharat)

बरेली में दो मोटरसाइकिलों की जबरदस्त टक्कर में एक की मौत :बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आईवीआरआई फ्लाईओवर पर शनिवार आधी रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी, जिसमें सतीश कुमार नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दो मोटरसाइकिलों की हुई जबरदस्त टक्कर का सीसीटीवी सामने आया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार बाइक ने सामने से आई दूसरी बाइक को टक्कर मार दी और टक्कर इतनी जबरदस्ती की बाइक सवार उछलकर काफी दूर जाकर गिरे. इज्जत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

इटावा में टैंकर से कुचलकर दारोगा की मौत :इटावा में सोमवार को टैंकर से कुचलकर दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई. दारोगा का शव पहिए में फंस गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला. घटना भरथना क्षेत्र की बताई जा रही है. एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि दारोगा रहीश पाल कस्बा चौकी पर तैनात थे. दोपहर 12 बजे रूटीन चेकिंग के लिए अपनी बुलेट से कस्बा मार्केट की ओर जा रहे थे. सामने से आ रही बाइक से हल्की सी टक्कर लगने से दारोगा रहीश पाल सड़क पर गिर गए. इसी बीच तेज गति से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. पुलिस ने गंभीर हालत में दारोगा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस टैंकर को जब्त कर थाने ले गई. घटना की सूचना रहीश पाल के परिजनों को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि दारोगा रहीश पाल मूलरूप से एटा जनपद के रहने वाले थे. परिवार गाजियाबाद में रहता है.

यह भी पढ़ें : बस चालक की लापरवाही, मोबाइल पर बात कर चला रहा था गाड़ी, हुआ बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें : बस्ती में यूपी रोडवेज बस का एक्सीडेंट; 10 यात्री घायल, बोले- चालक मोबाइल पर बात करते हुए एक हाथ से संभाले था स्टेयरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details