महिला इंस्पेक्टर सिमरन जीत कौर को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT) बदायूं :जिले के इस्लामनगर थाने में महिला इंस्पेक्टर सिमरन जीत कौर को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सिमरन जीत इंस्पेक्टर क्राइम की पोस्ट पर तैनात थी. आरोप है कि सिमरन जीत कौर ने रेप पीड़िता से फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत मांगी थी. जबकि 1 लाख रुपये वह पहले ही वसूल चुकी थी. एंटी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर सिमरन जीत से पूछताछ कर रही है.
मामले में एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि रेप के एक मामले में पीड़िता के खिलाफ आरोपी व्यक्ति की पत्नी द्वारा रंगदारी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया था. जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम सिमरन जीत कौर कर रही थीं. विवेचना के दौरान इंस्पेक्टर को महिला के खिलाफ कोई ठोस तथ्य नहीं मिला. जिस पर उन्होंने रेप पीड़िता से एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी.
इस्लामनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात सिमरनजीत कौर पर एंटी करप्शन कार्रवाई से हड़कंप मच गया. एंटी करप्शन की टीम इंस्पेक्टर सिमरन जीत को बिनावर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दबाव में आकर रेप पीड़िता सिमरन जीत को 1 लाख की रिश्वत पहले ही दे चुकी है. इसके बाद भी इंस्पेक्टर लगातार और रुपयों की डिमांड कर रही थी. इससे तंग आकर पीड़िता ने एंटी करप्शन में शिकायत की. एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सिमरनजीत कौर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पूरे मामले पर एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह का कहना है कि महिला की शिकायत पर हमारी टीम ने महिला इंसपेक्टर को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ और विधिक रूप से कार्रवाई की जा रही है.