झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में कैंसर विभाग के लिफ्ट में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, आरोपी को किया पुलिस के हवाले, भेजा गया जेल - Molestation in RIMS - MOLESTATION IN RIMS

Molestation of female doctor of RIMS. रिम्स में महिला डॉक्टर से छेड़खानी की घटना घटी है. छेड़खानी की घटना कैंसर विभाग के डॉक्टर के साथ घटी है. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.

Female doctor molested in lift of cancer department of RIMS
रिम्स (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2024, 9:40 AM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के कैंसर विभाग की एक महिला जूनियर रेजिडेंट नॉन एकेडमिक डॉक्टर से लिफ्ट में छेड़खानी की गई. डॉक्टर के शोर मचाने पर आरोपी को पकड़ लिया गया. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.


बता दें कि महिला चिकित्सक के साथ यह घटना तब घटी जब वह अपनी ड्यूटी की रिपोर्ट करने जा रही थी. रिम्स जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया गया और उसे रिम्स के इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम ले जाया गया, जहां से उसे बरियातू थाना भेज दिया गया. पूरी घटना की जानकारी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने ऑन्कोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अजीत को दे दी है.

आरोपी को भेजा गया जेल

रिम्स में महिला जूनियर डॉक्टर्स के साथ लिफ्ट में छेड़खानी मामले की जानकारी देते हुए बरियातू थाना की ओर से बताया गया कि रिम्स की ओर से एक मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में आरोपी जो खुद को मधुपुर का रहने वाला बता रहा है उसे सुसंगत धाराओं में बिरसा मुंडा आदर्श कारा भेज दिया गया है.

छेड़खानी की घटना से आक्रोशित रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने रिम्स प्रबंधन से कुछ मांगें की हैं.

1. सभी लिफ्टों में लिफ्टमैन की उपस्थिति की अनिवार्यता

2. एक मरीज़ के साथ सिर्फ 1 अटेंडेंट की पॉलिसी का कड़ाई से पालन हो

3. सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ायी जाए. कैंसर रोग विभाग में अभी गार्डों की संख्या बेहद कम है. क्योंकि वर्तमान संख्या अपर्याप्त है. मांगें पूरी नहीं होने पर JDA ने पेन डाउन स्ट्राइक की बात कही थी.

ये भी पढ़ेंः

डॉक्टरों की हड़तालः झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी, रांची के रिम्स में भी प्रदर्शन - Doctors strike update

शनिवार को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर जाएंगे देश भर के डॉक्टर्स, रिम्स में आज जूनियर डॉक्टर्स करेंगे नुक्कड़ नाटक - Junior doctors of RIMS


ABOUT THE AUTHOR

...view details