छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही वन मंडल के मझगवां में मादा भालू बच्चे के साथ पहुंची गांव के करीब, ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ा

खाने और पानी की तलाश में गांव के करीब पहुंचे मादा भालू और उसके बच्चों को गांव वालों ने जमकर दौड़ाया.

bear family came near village
भालुओं को गांव वालों ने दौड़ाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:24 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:मझगवां के गांव वाले मंगलवार को सुबह घर से बाहर निकले तो उनको दो भालू नजर आए. गांव वालों के मुताबिक एक मादा भालू थी और दूसरा उसका बच्चा था. गांववालों का कहना है कि इससे पहले भी मादा भालू बच्चे को अपनी पीठ पर बिठाकर गांव के आस पास देखी गई है. आज भी सुबह सुबह वो बच्चे के साथ गांव से बाहर निकल रही थी. गांव वालों ने खेतों से जाते जब भालू को देखा तो शोर मचाकर उनको वहां से भगा दिया. भीड़ का शोर सुनकर मादा भालू और उसका बच्चा जंगल की ओर भाग गए.

गांव के करीब पहुंचा भालू: गांव वालों का कहना है कि मादा भालू और उसका सफेद बच्चा दोनों बीते कई महीनों से गांव का रुख कर रहे हैं. भालू के गांव में आने और जाने का कई वीडियो भी सामने आ चुका है. गांव वाले भालू और उसके बच्चे के आने से परेशान हैं. गांव वालों का क कहना है कि भालू कभी भी उनके बच्चों पर हमला कर सकते हैं. वन विभाग को पूर्व में भी भालू के गांव की ओर आने की सूचना दी गई है.

भालुओं को गांव वालों ने दौड़ाया (ETV Bharat)

मरवाही है भालुओं का रिहायशी इलाका: मरवाही के घने जंगल भालुओं को खूब पसंद आते हैं. घने जंगल के चलते बड़ी संख्या में यहां भालुओं का सुरक्षित पनाहगार है. जंगल में घटते जल स्रोत और खाने पीने की कमी के चलते कई बार भालू रिहायशी इलाके का रुख करते हैं. इंसानी बस्ती के करीब आने से भालू और इंसानों के बीच संघर्ष की संभावना भी बढ़ती है.

खोंगापानी में भालू कर रहे हैं घरों में चोरी, खाने की तलाश में तोड़ रहे खिड़की और दरवाजे
भालू देखने गुफा के पास गया ग्रामीण, बियर ने किया हमला, मौत
मरवाही का भालू भयंकर पिंजरे में हुआ कैद, तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट - bear Rescue in GPM

ABOUT THE AUTHOR

...view details