सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बोखरा थाने के हाजत से एक युवक रोशनदान काटकर फरार हो गया. मामले की भनक जैसे ही थाने में लगी थाने में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई. प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
सोशल मीडिया के जरिए हुई थी मोहब्बत:सोशल मीडिया के जरिए 28 वर्षीय युवक का प्रेम शुरू हुआ था. ढाई साल पहले सोशल मीडिया पर उसकी बातचीत मुजफ्फरपुर की एक लड़की से शुरू हुई थी. बीते 3 नवंबर को युवक ने लड़की को पटना बुलाकर चार दिन तक होटल में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
लड़की को छोड़कर भागने की कोशिश: उसके बाद युवक ने लड़की को उसके घर भेज दिया. बीते 17 दिसंबर को युवक ने लड़की को सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में बुलाया और उसके साथ शादी की बात कह कर शारीरिक संबंध बनाये. उसके बाद लड़की को बोखरा के पास ले जाकर गाड़ी से नीचे उतरने को कहा और भागने की कोशिश की. इसके बाद लड़की और लड़के के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई.
पुलिस ने दोनों को किया था गिरफ्तार: मौके पर पहुंची पुलिस लड़का और लड़की को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिसिया पूछताछ के बाद लड़की को छोड़ दिया गया और लड़के को हिरासत में रखा गया. गुरुवार की सुबह हाजत के वेंटिलेटर को काटकर नीतीश थाने से फरार हो गया. इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.