बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 11:33 AM IST

ETV Bharat / state

आज पटना में LJPR का बड़ा कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पटना पहुंचने पर चिराग का जोरदार स्वागत - Chirag Paswan

LJPR Meeting In Patna: एक तरफ दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है, वहीं दूसरी तरफ पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का कार्यक्रम हो रहा है. आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत सभी पांचों सांसदों के सम्मान में अभिनंदन समारोह हो रहा है.

Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटना: राजधानी पटना में एलजेपीआरकी ओर से स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में सभी पांचों नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी और पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे. इस अभिनंदन समारोह में लोग जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ साथ चारों सांसद मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव में पार्टी के शत-प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है.

"मुझे खुशी है मैं और मेरी पार्टी उनके(प्रधानमंत्री) भरोसे पर खरा उतरे हैं. हमारे तमाम कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम सभी पांच सीटें जीते हैं. मैंने बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट का जिक्र किया है. यहां अगर प्रोसेसिंग यूनिट लगेंगे तो किसानों की आमदनी होगी, राज्य का राजस्व बढ़ेगा और रोजगार के अवसर बनेंगे. आने वाले दिनों में सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां अपराध को नियंत्रित किया जाए."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह एलजेपीआर चीफ

एलजेपीआर नेताओं के साथ चिराग पासवान (ETV Bharat)

चिराग समेत सभी सांसदों का अभिनंदन:पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आज सांसदों और कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिला के जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के सभी वरिष्ठ नेता के अलावा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया है. 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर पार्टी के 3000 समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी के नेताओं द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत परिणाम:2024 लोकसभा चुनाव में लोजपा रामविलास के हिस्से में 5 सीट दी गई थी. चिराग पासवान हाजीपुर(सु), उनके बहनोई अरुण भारती जमुई(सु), वीणा देवी वैशाली, समस्तीपुर (सु) से शांभवी चौधरी और खगड़िया से राजेश वर्मा चुनाव लड़े थे और सभी ने जीत हासिल की थी.

चिराग पासवान (ETV Bharat)

मुश्किल दौरे से पार्टी को निकाला:लोक जनशक्ति पार्टी की टूट के बाद यह चिराग पासवान का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के माध्यम से चिराग पासवान एक बार फिर से अपने कार्यकर्ताओं में पार्टी की शक्ति का एहसास करवाएंगे. 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी दो भागों में बंट गई थी. 6 में से पांच सांसद पशुपति कुमार पारस के साथ चले गए थे. चिराग पासवान अकेले पड़ गए थे लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने उन पर भरोसा किया. 5 सीट दी और लोकसभा चुनाव में लोजपा ने शत प्रतिशत रिजल्ट देते हुए सभी 5 सीटों पर जीत हासिल की.

Last Updated : Jun 29, 2024, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details