नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह दिनदहाड़े गोलियां चलाने से भी नहीं कतराते हैं. इन बदमाशों को न ही प्रशासन का डर है और न ही पुलिस का खौफ. मामला नरेला के कुरैनी गांव का है. जहां लगभग तीन दिन पहले दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में 10 साल के एक बच्चे के पैर में गोली लग गई. घायल बच्चे को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया.
वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो एक दुकान के अंदर छुपकर मोबाइल से बनाई गई है. जिसमें एक व्यक्ति पहले पिस्टल लहराता हुआ रोड पर निकलता है, उसके पीछे दो बदमाश छुपकर उसे देखते हैं और जब मौका मिलता है तो इन दोनों बदमाशों में से एक बदमाश, जो व्यक्ति पहले गया था उस पर गोली चल देता है. दोनों तरफ से गोलियां चलती हैं. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच जाती है.