राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

244 PTI के दस्तावेजों की जांच, 129 को किया बर्खास्त, विभागीय अधिकारियों ने साधी चुप्पी - PHYSICAL TEACHERS DISMISSED

बीकानेर में 2022 भर्ती के 244 शारीरिक शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई गई, जिसमें 129 की सेवा समाप्त की गई है. जानिए पूरा मामला...

physical education teacher dismissed
129 शारीरिक शिक्षक बर्खास्त (ETV Bharat Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 8:13 PM IST

बीकानेर : साल 2022 की भर्ती से चयनित होकर नौकरी पाने वाले प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की जानकारी सामने आई है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 244 शारीरिक शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की सूचना दी, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि 129 शारीरिक शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी के कारण उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. हालांकि, इस पूरे मामले को न्यायालय में चुनौती दी गई है.

जानकारी के अनुसार अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने शिक्षा विभाग को 244 शारीरिक शिक्षकों की सूची भेजी थी. शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को गोपनीय रखते हुए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों के नाम भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी स्पष्ट जानकारी देने से बचते हुए जिला शिक्षा अधिकारियों पर जिम्मेदारी डालते नजर आए. हालांकि, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि 244 लोगों की सूची प्राप्त हुई है, जिनमें से 129 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं, प्रभावित शारीरिक शिक्षकों ने इस पूरे मामले को न्यायालय में चुनौती दी है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Dholpur)

इसे भी पढ़ें-बड़ा फर्जीवाड़ा : फर्जी दस्तावेज लगाकर कर रहे थे नौकरी, 12 शारीरिक शिक्षक बर्खास्त

धौलपुर में कार्रवाई : बता दें कि धौलपुर में शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती 2022 में धांधली का खुलासा होने पर जिले में तैनात 12 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति के 16 महीने बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी ने 14 जनवरी को कार्यालय से आदेश जारी कर बर्खास्त कर दिया. भर्ती में फर्जी दस्तावेजों से पिछले 16 महीने से जिले के सरकारी स्कूलों में सभी शारीरिक शिक्षक नौकरी कर रहे थे. दो पीटीआई सैंपऊ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ और नयापुरा मालोनी खुर्द में तैनात थे. मामले का खुलासा होने पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details