छपरा:सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एकशर्मनाक घटना सामने आई है. यहां एक हैवान पिता ने रिश्तों को शर्मसार किया है. दरअसल पिता के द्वारा दो साल तक अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है.
दो सालों तक पिता ने अपनी बेटी का किया रेप: इस घटना में 2 वर्ष की बाद उसकी बेटी ने अपने पिता के खिलाफ थाना जाकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. यह पूरा मामला सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां हैवान पिता सालों तक अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा.
हिम्मत जुटाकर बेटी पहुंची थाने: पिता अपनी बेटी के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. इतना ही नहीं हैवान पिता अपनी पत्नी और घर के दूसरे सदस्यों को धमकाता भी था. बेटी किसी को कुछ बता नहीं पा रही थी, लेकिन दो साल तक सबकुछ बर्दाश्त करने के बाद आखिरकार उसके सब्र का बांध टूट पड़ा. बेटी ने किसी तरह से हिम्मत जुटाई और सीधे मुफस्सिल थाना पहुंच गई.