सासाराम: भारतीय जनता पार्टी ने सासाराम लोकसभा सीट से सीटिंग सांसद छेदी पासवान का टिकट काटकर शिवेश राम को टिकट दिया है. शिवेश राम सासाराम से तीन बार के सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुनीलाल राम के पुत्र हैं. शिवेश बिहार भाजपा के महामंत्री भी हैं. ईटीवी भारत ने शिवेश राम से खास बात की और जाना की उनकी आगे की रणनीति क्या है?
सवाल- आपको जो नई जिम्मेदारी मिल रही है उस जिम्मेदारी को कैसे पूरा करेंगे?
शिवेश राम- देखिए, पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको निभाना है. हम काम करते हुए यहां तक आए हैं. मैं अभी प्रदेश में महामंत्री हूं. पार्टी जो काम दे रही है वह कर रहा हूं. मैं विधायक रहा हूं. मैंने उस दायित्व का निर्वहन किया है पार्टी का जो आदेश रहेगा. उसको हम लोग निर्वहन करते हैं. पार्टी का आदेश है कि चुनाव लड़ना है. तो चुनाव लड़ना है.
सवाल -आपका कंपटीशन आपके पिताजी से ही होने वाला है. आपके पिताजी वहां से सांसद रह चुके थे, बाद में वह केंद्र में मंत्री भी बने थे, आपकी प्रतियोगिता तो आपके पिताजी के कामों से ही है.
शिवेश राम- जी नहीं, मैं अपने पिताजी के आदर्शों को आगे लेकर जा रहा हूं. उनके जो पथ हैं उस पर मैं चल रहा हूं. उन्होंने जो काम किए हैं उनको आदर्श मानकर में काम कर रहा हूं. मेरे पिता थे भले वह दिवंगत हो गए हैं लेकिन, क्षेत्र में आज भी वह जिंदा है. आज भी मेरे पिताजी क्षेत्र के लोगों के हृदय में हैं. पिताजी का आशीर्वाद मुझे है. वह कोई चुनौती नहीं है. उनके किए हुए कार्यों को लेकर में आगे जाऊंगा.
सवाल - उन्होंने कोई माइलस्टोन भी तय किया है? आपके लिए क्या वह कुछ तय करके गए हैं कि इस सलीके से राजनीति करनी है?
शिवेश राम- बिल्कुल उनका जो सबसे बड़ा काम था वह सम्मान देने का काम था. समाज के हर एक तबके को उन्होंने सम्मान दिया. कोई उनसे नाराज नहीं रहता. दूसरा, उन्होंने जमीन स्तर पर काम किया है. 1972 से जो लंबित दुर्गावती जिला से योजना थी उस पर कोई काम नहीं किया. उस पर सिर्फ राजनीति हुई. उस क्षेत्र की जनता पानी के लिए त्राहिमाम करती है. पिताजी का सपना था कि दुर्गावती जलाशय योजना को पूरा करें. यह उनका अधूरा सपना है वह मेरे लिए चुनौती है और मैं उसे पूरा करूंगा.
पूरा मगध और जो शाहाबाद है यह धान की कटोरी. नहरों का जाल है और दुर्भाग्य से उसमें पानी नहीं रहता है. इंद्रपुरी बैराज है वहां पानी स्टोर नहीं कर सकते हैं. जैसे पानी आता है हमको नहर में छोड़ना होता है. पिताजी का सपना था कि कदवन जलाशय से जो हम लोगों के लिए पानी का स्टोरेज हो, सरप्लस पानी हो, जब भी इंद्रपुरी बैराज को पानी की आवश्यकता हो, हम कदवन से पानी दे सकें. वह काम पिताजी का अधूरा है. वह काम मेरे लिए प्राथमिकता होगी. यह सिर्फ सासाराम के लिए नहीं यह पूरे मगध और शाहाबाद के लिए है.
सवाल-क्षेत्र की बात करें तो जहां से आप चुनाव लड़ने जा रहे हैं सासाराम से. यदि विधानसभा की बात करें तो, वहां से बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन नहीं था लेकिन, लोकसभा में भाजपा वहां से निकलती रही है, इन समीकरणों को कैसे अपने साथ करेंगे?
शिवेश राम- देखिए, हमारे पास मोदी की गारंटी है. मोदी जी ने जो काम किया है, सीधे जनता के बीच में गया है. आप किसी भी घर में चले जाइए, किसी समाज में चले जाइए, मुस्लिम समाज हो या अगड़ा हो, पिछड़ा हो, दलित हो, सभी के घर में आज दिखेगा रसोई में गैस है. सभी के घरों में अनाज है. देश में 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या होती थी जो हमारे गरीब गुरुवा थे पिछड़ा-दलित समाज के लोग थे, पैसे के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते थे. मोदी की गारंटी यह हुई की पांच लाख रु आयुष्मान भारत के तहत बीमा करवाया गया. मेरे सासाराम जाने से पहले यह सारी चीज हर घर में पहुंच चुकी है. शिवेश राम एक कार्यकर्ता वहां का चुनाव लड़ने जा रहा है. नरेंद्र मोदी का एक सेवक चुनाव लड़ने जा रहा है. जो जनता की सेवा कर रहा है.
सवाल- मुनीलाल राम जी का पुत्र नहीं जा रहा है? यह विपक्ष के लोग आरोप लगाते हैं कि परिवारवाद से भाजपा भी अछूती नहीं है?