लखनऊ : जिले के बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये न देने पर अपने पिता की जान ले ली. बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर पर गंभीर चोट आने के बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां उन्होंने दम तोड़ दिया. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले आरोपी पिंटू को हिरासत में ले लिया.
अधिकारियों ने दी जानकारी :डीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने कहा कि मारे गये बृजलाल के परिजनों की ओर से वारदात के संदर्भ में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्या को अंजाम देने वाले बृजलाल के सबसे छोटे बेटे पिंटू को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात में करीब 1:00 बजे पिंटू अपने पिता से शराब खरीदने के लिए रुपये मांग रहा था. इस दौरान पिंटू रुपये न मिलने पर उग्र होने लगा. पिता ने पिंटू को पैसे देने से मना किया, तो पिंटू आक्रामक हो गया. उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता के ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में पिता के सिर में कुल्हाड़ी लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां पर मंगलवार सुबह बृजलाल की मृत्यु हो गई.