जोधपुर :हाल ही में जोधपुर नगर निगम में एक जीवित महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने का मामला सामने आया था. उसके बाद अब जिले के पीपाड़ नगर पालिका क्षेत्र निवासी एक जीवित युवक को मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी होने का प्रकरण सामने आया है. इसको लेकर युवक ने सोमवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि उसके पिता ने उसे अपने भाई को गोद देकर उसका मृत प्रमाणपत्र बनवा लिया था. वहीं, पीड़ित की मदद के लिए 'मेरी भावना' संस्थान सामने आई है.
पीपाड़ निवासी सुमेर सिंह ने बताया कि हाल ही में उनकी शादी हुई है. ऐसे में उन्हें उनकी पत्नी के कागजात अपडेट करवाने थे. साथ ही उन्हें विवाह प्रमाणपत्र बनवाना था. इसके लिए वो ई-मित्र पर गए और जब परिवार के सदस्यों की लिस्ट अपडेट करवाने लगे तब उन्हें ई-मित्र पर पता चला कि परिवार की सूची में से उनका नाम कट गया है.
इसे भी पढ़ें -कलेक्टर के समक्ष 'मृत महिला' ने लगाई न्याय की गुहार...कहा- साहेब हम जिंदा हैं...जानें क्या है माजरा