संभल: जिले में 2 अप्रैल को एक युवक को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया गया था. इसमें युवक की मौत हो गई थी. अब इस हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक आरोपियों के घर आकर उनकी बेटी से बात किया करता था, जिसके कारण पिता-पुत्र ने युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर पेट्रोल से युवक के शव को जला दिया. पुलिस ने कहा कि इस हत्याकांड खुलासा सीसीटीवी कैमरे हुआ है.
पुलिस को मिली थी जंगल से लाश
बता दें कि असमोली थाना इलाके के ग्राम मालपुर में एक अप्रैल को 35 वर्षीय निवासी कय्यूम अपने घर से बाइक से निकला था. वह एक मुकदमे की पेशी पर जाने के लिए घर निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने 2 अप्रैल को असमोली थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस को गांव के ही जंगल में कय्यूम की जली हुई लाश मिली थी.
मृतक करता था आरोपी के बेटी से बात
वहीं, इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि इस हत्याकांड में गांव के ही इरफान और उसका बेटा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मृतक कय्यूम का इरफान के घर आना जाना था. इससे परेशान होकर इरफान ने दूसरी जगह किराए पर मकान लिया और परिवार के साथ रहने लगा. एसपी ने कहा कि आरोपी इरफान ने पुलिस को बताया कि मृतक उसके किराए के घर में भी आने लगा और उसकी बेटी से बात किया करता था. इसको लेकर आरोपियों की मृतक से लड़ाई भी हुआ था. इसी बात को लेकर आरोपी इरफान ने अपने बेटे के साथ मिलकर कय्यूम को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और इस वारदात को अंजाम दिया.