झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाप के प्यार में रोड़ा बन रहा था बेटा, कुल्हाड़ी से काटकर ले ली जान

पलामू के सतबरवा में एक पिता ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने बेटे की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Father killed son
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2024, 3:13 PM IST

पलामू:जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने जवान बेटे को दर्दनाक मौत दे दी. बेटा पिता और प्रेमिका के बीच रोड़ा बन रहा था. इसी वजह से पिता ने भाड़े के अपराधियों के साथ मिलकर जवान बेटे की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. साथ ही शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया.

दरअसल, 15 अक्टूबर को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह के पुरनाडीह में सकेन्द्र साव नामक युवक का खून से लथपथ शव मिला था. शव मिलने के बाद पिता लाश के पास बैठकर घंटों रोता रहा. पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू की. सकेन्द्र की मां ने अपने पति पर हत्या का शक जताया. पुलिस ने पूरे मामले में कई बिंदुओं पर जांच करने के बाद सकेन्द्र की हत्या के आरोप में सकेंद्र के पिता सरेश साव और उसकी प्रेमिका बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया.

मेदिनीनगर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि सरेश और बेबी के बीच प्रेम संबंध था. इस संबंध की जानकारी सरेश के बेटे सकेन्द्र को थी. बेटा लगातार प्रेम संबंध का विरोध कर रहा था. प्रेम संबंध के कारण बेटे और पिता के बीच लगातार कहासुनी होती रहती थी.

पिता ने ही रची थी हत्या की साजिश

एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि प्रेम प्रसंग के कारण बेटे की हत्या की साजिश पिता ने नहीं रची थी. घटना के दिन पिता अपने साथ कुछ अन्य अपराधियों को लेकर गया. जहां उसका बेटा अपने निर्माणाधीन मकान में सो रहा था. इसी दौरान सुरेश उस स्थान पर गया और कुल्हाड़ी से वार कर बेटे की हत्या कर दी. वहीं घटना की सुबह शव मिलने के बाद सरेश अपने बेटे के शव के पास बैठकर घंटों रोता भी रहा.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और खोजी कुत्तों का भी सहारा लिया. इसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्रवाई में सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

दुमका में कब्र से निकाला गया शव, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

पाकुड़ में विवाहिता की हत्या, पति पर आरोप

चाईबासा में ट्रिपल मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, जानें क्यों हुई हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details