झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटी नहीं जाती थी ससुराल, गुस्से में था पिता, कत्ती से वार कर ले ली जान, फिर बोला- हां मैंने मारा - Father killed daughter - FATHER KILLED DAUGHTER

Father killed daughter in Giridih. गिरिडीह में एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया. पिता ने बताया कि उसकी बेटी ससुराल नहीं जाती थी, इसी गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

Father killed daughter in Giridih
आरोपी पिता (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 9:03 AM IST

गिरिडीह: जिले के देवरी में एक पिता ने कत्ती से हमला कर अपनी बेटी की हत्या कर दी. घटना देवरी थाना क्षेत्र के महेशियादिघी गांव की है. मृतका 40 वर्षीय मंजू देवी थी. जबकि हत्या को अंजाम देने वाले पिता का नाम प्रभु सिंह है.

पिता ने की बेटी की हत्या (ईटीवी भारत)

ऐसे दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में प्रभु सिंह ने पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि उसकी बेटी 20 साल से ससुराल नहीं जा रही थी. ऐसे में वह अपनी बेटी को बार-बार ससुराल जाने के लिए कहता था. लेकिन उसकी बेटी जाना नहीं चाहती थी. इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात झगड़ा हो गया. झगड़ा बढ़ने पर उसने एक-एक कर तीन बार कत्ती (धारदार हथियार) से हमला कर अपनी बेटी की हत्या कर दी.

छपरा का रहने वाला है प्रभु

प्रभु सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से छपरा (बिहार) का रहने वाला है. उसकी बेटी की शादी देवरिया जिले में हुई थी. बेटी के ससुराल न जाने से वह काफी परेशान था. दूल्हे से तरह-तरह की बातें सुनकर वह नाराज हो जाता था.

शौचालय से बरामद हुई कत्ती

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पिता ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार की है. हत्या करने के बाद उसने शौचालय की छत पर रखी कत्ती पुलिस को सौंप दी. आरोपी प्रभु सिंह के मुताबिक हत्या रात करीब आठ बजे की गई. मौके पर पहुंचे देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई गणेश कुमार यादव ने हत्या के आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि महिला की हत्या की गई है. मृतका के पिता ने हत्या करने की बात स्वीकार की है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

पलामू में एक शख्स ने उठाया खौफनाक कदम! पहले पत्नी को काटा, फिर कर ली आत्महत्या - husband first killed his wife

जमीन विवाद में भाई ने भाई की गला रेतकर की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - Murder in Palamu

पहले पत्नी की हत्या की फिर शव के साथ मासूम बेटी को भी जिंदा फेंक दिया तालाब में, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Murder Case Of Mother And Daughter

ABOUT THE AUTHOR

...view details