फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुर की नजर अपनी बहू पर टेड़ी थी. उसने बहू से छेड़खानी का प्रयास किया. बहू ने विरोध किया तो ससुर उस समय शांत हो गया. लेकिन, बाद में चुपके से नहाते समय बहू का अश्लील वीडियो बना लिया.
इसके बाद ब्लैकमेल करने लगा. बहू ने विदेश में रह रहे अपने पति को जब पूरी कहानी बताई तो उसने अपने पिता का ही पक्ष लिया. इतना ही नहीं, वीडियो कॉल करके पत्नी को एक साथ तीन बार तलाक-तलाक बोलकर संबंध खत्म कर लिए.
महिला ने आरोप लगाया है कि ससुर ने नहाते समय बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गलत हरकत की. विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश भी की गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने ससुर और पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फतेहपुर जनपद के मलवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 2015 में कानपुर नगर में किदवई नगर निवासी के साथ हुई थी. उससे उसको दो बेटियां हैं. शादी के बाद से ही दहेज के लिए बाप-बेटे अक्सर उसे प्रताड़ित करते रहे हैं.
मौजूदा समय में महिला का पति बहरीन में है. घर में ससुर और बच्चियों के साथ महिला रहती है. महिला का आरोप है कि 20 दिसंबर 2023 को महिला घर में अकेली थी. इस दौरान ससुर ने बुरी नीयत से महिला के साथ छेड़खानी का प्रयास किया.
विरोध करने पर कहा कि नहाते समय उसकी अश्लील वीडियो बनाई है. इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. विरोध करने पर महिला का गला दबाकर जान से करने का प्रयास भी ससुर ने किया. किसी तरह ससुर के चंगुल से छुटाकर महिला ने घर के कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया.
कुछ देर बाद ससुर द्वारा घटित की गई घटना की जानकारी पर बहरीन से पति ने ससुर के फोन पर वीडियो कॉलिंग कर पत्नी से बात की. कॉल के दौरान पति ने महिला से कहा कि जैसा अब्बा कह रहे हैं वैसा करो. महिला के विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए वीडियो कॉल पर ही तलाक दे दिया.
साथ ही धमकी भरे लहजे में बोला कि यहां मोदी का राज नहीं है कि तुम मेरा कुछ कर लोगी. इसके बाद महिला अपने दोनों बच्चियों को लेकर मायके आ गई और परिजनों से आपबीती बताई. महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः वैलेंटाइन-डे 2024 पर हिंदू महासभा का लट्ठ पूजन, फर्रुखाबाद में प्रेम दिवस के बड़े विरोध की तैयार