डूंगरपुर.जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के ऊपर गामिया गांव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक की 13 वर्षीय बेटी मंगलवार सुबह से लापता थी, जिसके चलते वह मानसिक अवसाद में था. ऐसे में उसने ये कदम उठाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घर से निकली, लेकिन वापस नहीं आई बहन : चौरासी थाने के एएसआई छत्तर सिंह ने बताया कि उपर गामिया निवासी मृतक के बेटे करण कनिपा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बहन मंगलवार सुबह घर से निकली थी और वापस घर नहीं लौटी. इसके बाद उसके पिता डूंगर कनिपा सहित सभी परिजनों ने उसकी रिश्तेदारों, सहेलियों के घरों और अन्य जगह पर काफी तलाश की, लेकिन उसकी बहन का कोई पता नहीं चला.
पढ़ें.शादी के 11 दिन बाद ही विवाहिता ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस
रात को ही पिता ने की आत्महत्या : मंगलवार रात के समय परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. बुधवार सुबह जब करण उठा तो पिता को देखकर उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में पिता को लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर चौरासी थाना पुलिस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. मृतक के बेटे करण ने पुलिस को बताया की बेटी के लापता होने से उसके पिता मानसिक अवसाद में थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक की लापता बेटी की भी तलाश की जा रही है.