लातेहारःजिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिखाप गांव निवासी उपेंद्र गंझु नामक शख्स की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को उपेंद्र और उसके पुत्र रमेश गंझु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद उपेंद्र गंझु की मौत हो गई. इधर, घटना के बाद मृतक उपेंद्र के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और रास्ते में ही मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.
खाना खाने वक्त पिता-पुत्र में हुआ था झगड़ा
परिजनों के अनुसार उपेंद्र गंझु और रमेश गंझू सोमवार को एक साथ खाना खाने बैठे थे. इसी बीच दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा. जिससे नाराज होकर रमेश ने अपने पिता को डंडे से धक्का दे दिया. हालांकि घर वालों के बीच-बचाव के बाद झगड़ा शांत हो गया. रमेश की पत्नी ने बताया कि दोनों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद उनके ससुर घर से बाहर चले गए. परंतु दोपहर में गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मंदिर के पास वे मृत पड़े हुए हैं.
अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
वहीं जानकारी मिलने के बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उपेंद्र के शव को उठाकर घर ले आए. उसके बाद परिजन मृतक उपेंद्र के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट की ओर ले जा रहे थे, लेकिन इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल गांव पहुंची और अंतिम संस्कार के लिए जा रहे मृतक के शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल