ETV Bharat / state

सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात गिरफ्तार, हथियार बरामद - SUJIT SINHA GANG CRIMINALS ARRESTED

पलामू पुलिस गिरफ्तार सुजीत सिन्हा के कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इससे जुड़े पुलिस आज शाम कई खुलासा करेगी.

many-criminals-associated-with-sujit-sinha-gang-arrested-in-palamu
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:07 AM IST

पलामू: सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है जिसके बाद कई खुलासे हुए हैं. पलामू पुलिस पूरे मामले में सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.

पलामू के इलाके में पिछले दिनों कई स्टोन माइंस संचालकों को वर्चुअल मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. पूरे मामले में पुलिस बिहार, बंगाल, गुजरात समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इसी छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है और स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज भेजने वाले को गिरफ्तार किया गया है.

सूचना के अनुसार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो पिस्टल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और कई बड़े मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. सभी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो एक बार फिर से गिरोह को खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक स्टोन माइंस पर हमला भी किया गया था.

इस हमले के बाद भाग रहे अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके पास से हथियार भी बरामद किया था. पलामू के चैनपुर मेदिनीनगर छतरपुर और हरिहरगंज के इलाके में कई स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांग की गई थी. गिरफ्तार अपराधियों की पलामू के इलाके में गैंगवार की भी योजना थी.

ये भी पढ़ें: गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा

ये भी पढ़ें: स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ

पलामू: सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े कई कुख्यात अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है जिसके बाद कई खुलासे हुए हैं. पलामू पुलिस पूरे मामले में सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.

पलामू के इलाके में पिछले दिनों कई स्टोन माइंस संचालकों को वर्चुअल मैसेज भेजकर रंगदारी की मांग की गई थी. पूरे मामले में पुलिस बिहार, बंगाल, गुजरात समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी. इसी छापेमारी में पुलिस को सफलता मिली है और स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज भेजने वाले को गिरफ्तार किया गया है.

सूचना के अनुसार पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके पास से दो पिस्टल बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और कई बड़े मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. सभी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हुए हैं, जो एक बार फिर से गिरोह को खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे. कुछ दिनों पहले सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक स्टोन माइंस पर हमला भी किया गया था.

इस हमले के बाद भाग रहे अपराधियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उनके पास से हथियार भी बरामद किया था. पलामू के चैनपुर मेदिनीनगर छतरपुर और हरिहरगंज के इलाके में कई स्टोन माइंस संचालकों को मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांग की गई थी. गिरफ्तार अपराधियों की पलामू के इलाके में गैंगवार की भी योजना थी.

ये भी पढ़ें: गैगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एटीएस और पुलिस की कार्रवाई में कई खुलासा

ये भी पढ़ें: स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.