मथुरा: यूपी के मथुरा डीएम कार्यालय पर मंगलवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक फरियादी ने समस्या का समाधान नहीं होने पर आत्मदाह का प्रयास किया. अचानक हुई इस घटना से मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. तुरंत फरियादी के हाथ से पेट्रोल का बोतल छीना गया और उसको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई. बताया जा रहा की जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से पीड़ित जिला अधिकारी कार्यालय का चक्कर काट रहा था. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. संपत्ति बंटवारे को लेकर परिजनों से बातचीत कर हल निकालने की कवायद की जा रही है.
पिता-भाई प्रॉपर्टी में नहीं दे रहे थे हिस्सा, प्रशासन ने भी नहीं ली सुध, फिर उठाया ऐसा कदम कि उड़ गए सबके होश - UPROAR IN MATHURA DM OFFICE
मथुरा जिला अधिकारी कार्यालय में मंगलवार एक फरियादी ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
![पिता-भाई प्रॉपर्टी में नहीं दे रहे थे हिस्सा, प्रशासन ने भी नहीं ली सुध, फिर उठाया ऐसा कदम कि उड़ गए सबके होश Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-01-2025/1200-675-23275492-thumbnail-16x9-news-12.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 7, 2025, 7:43 PM IST
बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे फरियादी देवेंद्र भारद्वाज जो सुरीर नसिटी गांव का निवासी है. जमीन बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से तहसील दिवस समाधान दिवस और जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन समस्या का हल निकलता नहीं देख उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया. फरियादी देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि, मेरे पिताजी ने वसीयत मेरे नाम पर की थी और जालसीजी करके मेरे हिस्से की जमीन बेच दी गई है. कई सरकारी दफ्तरों में जाकर अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक मेरी शिकायत का समाधान नहीं हुआ. मंगलवार को परेशान होकर ऐसा कदम उठाने पर मजबूर हो गया.
वहीं इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया देवेंद्र भारद्वाज मंगलवार को कार्यालय आए थे. देवेंद्र के चार भाई हैं. पिता और सगे भाइयों से संपत्ति बंटवारे को लेकर कोई विवाद चल रहा है. पीड़ित चाहता है की संपत्ति में उनको भी बराबर के अधिकार मिले. लेकिन पीड़ित के पिता देवेंद्र को संपत्ति हिस्सा देने के लिए तैयार नहीं हैं. फिर भी इस मामले में पीड़ित के पिता से बातचीत की जा रही है. जल्दी समस्या को सुलझा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें :VIDEO, मथुरा जंक्शन पर महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन; ऐसे बची जान