बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पति को बोले थे मेरे साथ रहिए,' जल्लाद बाप ने जिंदा जलाकर मार डाला, पत्नी की भी कर चुका है हत्या - MURDER IN MUZAFFARPUR

एक जल्लाद पिता ने अपने बेटे की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. बेटा जब गहरी नींद में सो रहा था तब उसे मार डाला.

MURDER IN MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर में बाप ने बेटे को जिंदा जलाया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2024, 2:51 PM IST

मुजफ्फरपुर:जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां कलयुगी पिताने संपत्ति विवाद में अपने ही पुत्र को जिंदा जलाकर मार डाला. मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड लोहिया कॉलेज के पास की है.

बाप बना कातिल: मुकेश कुमार को उसके पिता जगदीश चौधरी ने अपने दूसरे बेटे रत्नेश कुमार के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बेटे को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

संपत्ति विवाद में बेटे की हत्या: घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. वहीं अब कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक पिता अपने बेटे की इतनी निर्ममता से हत्या कर सकता है. इतना ही नहीं हत्या में उसके भाई और भाभी की भी संलिप्तता से सभी सकते में हैं.

हिरासत में तीन लोग:हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है, लेकिन प्राथमिक जानकारी मिली है कि संपत्ति के विवाद को लेकर बाप बेटे में झगड़ा होता रहता था. अचानक मामला बिगड़ गया और अपने एक बेटे, उसकी पत्नी के साथ मिलकर बाप ने बेटे का कत्ल कर दिया और जला भी दिया. मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक युवक की हत्या की सूचना मिली है.

"बार-बार बोलते थे कि मेरे साथ रहिए. लेकिन उनको लगता था कि उसका बाप उसे प्रोपर्टी से बेदखल कर देगा. अपने बाप-भाई से बहुत डरता था. साजिश करके जलाकर मेरे पति को मारा गया है."- मृतक की पत्नी

आरोपी पिता पर पत्नी की हत्या का आरोप:प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश चौधरी पर इससे पहले अपनी अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लग चुका है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उसने अपनी पत्नी को भी छत से धक्का देकर मार दिया था. इलाके में इस बात की चर्चा है कि एक के बाद एक अय्याशी और आशिक मिजाजी की घटना जगदीश चौधरी करता जा रहा है.

मौके पर एफएसएल टीम:मामले में पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है जिस तरीके से डेड बॉडी मिली है, ज्वलनशील पदार्थ केरोसिन तेल डालकर आग लगाकर जला कर मार दिया गया है. युवक अपने घर में पलंग पर सोया था और बगल से एक केरोसिन तेल का डिब्बा भी बरामद हुआ है. आधा जला डेड बॉडी है.

"नगर पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. घटनास्थल से तीन को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ चल रही है.मामले में साक्ष्य संकलन एवं जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही खुलासा होगा. फिलहाल घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है."-विक्रम सिहाग,सिटी एसपी

ये भी पढ़ें

सहरसा में वकील की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details