मुजफ्फरपुर:जिले में अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां कलयुगी पिताने संपत्ति विवाद में अपने ही पुत्र को जिंदा जलाकर मार डाला. मामला मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड लोहिया कॉलेज के पास की है.
बाप बना कातिल: मुकेश कुमार को उसके पिता जगदीश चौधरी ने अपने दूसरे बेटे रत्नेश कुमार के साथ मिलकर संपत्ति विवाद में मौत के घाट उतार दिया. पिता ने बेटे को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
संपत्ति विवाद में बेटे की हत्या: घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गई है. वहीं अब कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि एक पिता अपने बेटे की इतनी निर्ममता से हत्या कर सकता है. इतना ही नहीं हत्या में उसके भाई और भाभी की भी संलिप्तता से सभी सकते में हैं.
हिरासत में तीन लोग:हालांकि पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है, लेकिन प्राथमिक जानकारी मिली है कि संपत्ति के विवाद को लेकर बाप बेटे में झगड़ा होता रहता था. अचानक मामला बिगड़ गया और अपने एक बेटे, उसकी पत्नी के साथ मिलकर बाप ने बेटे का कत्ल कर दिया और जला भी दिया. मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में एक युवक की हत्या की सूचना मिली है.
"बार-बार बोलते थे कि मेरे साथ रहिए. लेकिन उनको लगता था कि उसका बाप उसे प्रोपर्टी से बेदखल कर देगा. अपने बाप-भाई से बहुत डरता था. साजिश करके जलाकर मेरे पति को मारा गया है."- मृतक की पत्नी