फतेहपुर :औंग थाना क्षेत्र की एक किशोरी को अगवा कर लिया गया. इसके बाद नशीली दवाएं खिलाकर उसके साथ रेप किया गया. गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया गया. आरोपियों ने किशोरी को देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की. किशोरी ने किसी तरह खुद को उनके चंगुल से बचाया. पुलिस ने किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
औंग इलाके की 15 वर्षीय किशोरी 5 सितंबर 2023 को कॉलेज में पढ़ने जा रही थी. इस दौरान रास्ते में गांव के लकी उर्फ हिमांशु पासवान ने बहाने से नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अगवा कर लिया. किशोरी की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि लकी बेटी को कानपुर में अपने मौसा संतोष के घर ले गया. वहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. आरोपी बेटी के साथ रेप भी करता रहा. पुत्री को ब्लैकमेल करने के लिए उसने उसके अश्लील वीडियो भी बना रखे थे.
आरोप है कि कुछ दिन बाद आरोपी बेटी को नशे की हालत में सरसौल के एक मंदिर में ले गए. लकी ने अपनी मां सावित्री, मामा रोहित, जितेंद्र व शिवा की मौजूदगी में जयमाल डालकर बेटी से जबरन विवाह कर लिया. विवाह का भी वीडियो बनाया. उसके बाद पुत्री पर वेश्यावृत्ति का दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर लात घूंसों से पीटकर जान से मारने की धमकी दी गई.