फतेहाबाद:हरियाणा में चुनावी साल है और किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. जिसका ट्रेलर किसानों ने शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली से दिखाया है. इस दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर गए. किसानों ने ऐलान किया है कि वो 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि इस बार किसान रुकने वाले नहीं है. सरकार की तरफ से किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस बार किसान बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली रवाना होंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी. किसान नेताओं ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों पर कोई अत्याचार हुआ तो पूरे हरियाणा के 6 हजार गांव में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगाया जाएगा.
इस दौरान किसान नेताओं द्वारा फतेहाबाद के गांव बनगांव में जनसभा को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को शांतिपूर्वक तरीके से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. अगर उन्हें रोकने की कोशिश की गई वो तब भी रुकेंगे नहीं. इस बार किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.