उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में दो सहेलियों के शव फंदे से लटके मिले, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Murder of young women - MURDER OF YOUNG WOMEN

फर्रुखाबाद जिले की कायमगंज कोतवाली के भगौतीपुर की दो युवतियों (Murder of Young Women) के शव संदिग्ध हालात में आम के बाग में मिले हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दो युवतियों के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस.
दो युवतियों के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 2:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 10:29 AM IST

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली के भगौतीपुर में दो युवतियों के शव आम के बाग में मिलने से सनसनी मच गई. दोनों युवतियां बीते दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर आयोजित कार्यक्रम देखने गई थीं. इसके बाद घर वापस नहीं लौटीं. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवतियां दलित बताई जा रही हैं.

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सुबह दोनों सहेलियों के शव आम के बाग मिले. युवतियों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. दोनों युवतियां देर रात जन्माष्टमी पर मंदिर में पूजा करने गई थीं. देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों की खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थन पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.

वहीं एक युवती के पिता का आरोप है कि दोनों बेटियों की हत्या कर शवों को पेड़ से लटकाया गया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कायमगंज के भगौतीपुर गांव से दो लड़कियों के शव मिलने की सूचना मिली. दोनों सहेलियां थीं. मौके से एक फोन और सिम बरामद हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मौके पर जाकर फोरेंसिक टीम बुला कर साक्ष्य एकत्रित कराए. सीएमओ डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया दोनों सहेलियों का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया. वीडियो ग्राफी कराई गई. दोनों के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों सहेलियों की मौत का कारण हैंगिंग आया है.

यह भी पढ़ें : दावत खाने गए वृद्ध का शव खेत में पड़ा मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

यह भी पढ़ें : मुंह में कपड़ा ठूंसकर की युवक की हत्या, शव बोरी में भरकर फेंका

Last Updated : Aug 28, 2024, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details