फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में थाना कमालगंज क्षेत्र के कतरौली पट्टी के पास पिकअप व बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उपचार के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक अन्य का उपचार जारी है.
मृतक के चाचा विजय ने बताया कि तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे तीन बाइक सवार घायल हो गए. जिसमें दो बाइक सवार शिवा पुत्र सर्वेश की उम्र 21 वर्ष, दूसरा अभिषेक पुत्र मुकेश की उम्र 22 वर्ष की थी जिनकी घटना स्थल पर मौत हो गयी. बाइक सवार आकाश पुत्र बाबूराम गंभीर रूप से घायल घायल हो गया. राहगीरों की सहायता से तीनों घायलों को सीएचसी कमलागंज भेजा गया है.