फर्रुखाबाद :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में ओपी राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार किया. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) नेताओं का आरोप है कि दारोगा ने उनके कार्यकर्ता का गमछा छीन लिया और मोबाइल फोन रखवा लिया. इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नवाबगंज थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. हालाकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लोगों में चर्चा है कि बुधवार को मुख्यमंत्री का दौरा लगा हुआ है. इसी को लेकर किसी ने यह मनगढ़ंत योजना के तहत यह भ्रमित खबर फैलाई है.
योगी कैबिनेट में शामिल होने के बाद सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा डालकर जाना. इससे दारोगा को तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा. इसी जोश में नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पहुंचे राजभर की पार्टी के एक कार्यकर्ता की दारोगा ने हेकड़ी निकाल दी और गमछा-मोबाइल फोन रखवा लिया. इस घटना से नाराज सुभासपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.