फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में घर से गायब प्रेमी युगल के शव एक खाली पड़े भवन में मिले. दोनों के जहरीले पदार्थ खाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. लड़की की चाची रेखा ने पुलिस को बताया कि थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद निवासी उम्र करीब (22) वर्ष सनी पाल पुत्र प्रमोद पाल पीओपी का कारीगर था.
बीते 22 नवंबर की रात वह अपने गांव की ही लड़की वर्षा उम्र करीब (15) वर्ष, पुत्री ब्रजेश शाक्य को साथ लेकर चला गया. रविवार को दोनों के शव ग्राम कुईयांबूट में निर्माणाधीन मकान में मिले. सूचना मिलने पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय, थाना प्रभारी, बलराज भाटी मौके पर पंहुचे. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वर्षा का शव कमरे के भीतर और सनी का शव कमरे के बाहर पड़ा था.