छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया जिले में धान बेचने भटक रहे किसान, टोकन जारी करना हुआ बंद, कांग्रेस ने आंदोलन की दी चेतावनी

Congress Threatened To Protest छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु की थी. जिसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी 2023 है.लेकिन धान खरीदी केंद्रों में कई समितियों ने अब टोकन काटना बंद कर दिया है. धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने के कारण किसान बिना धान बेचे ही वापस लौट रहे हैं. जिले के 22 धान खरीदी केंद्रों के लिए अलग-अलग दैनिक लिमिट निर्धारित की गई हैं. ऐसे में केंद्र एक दिन में निर्धारित मात्रा से ज्यादा की खरीदी नहीं कर सकते. इसी को ध्यान में रखते हुए जनवरी के आखिरी दिन तक का टोकन पहले ही काट दिया गया है.

Congress Threatened To Protest
कोरिया जिले में धान बेचने भटक रहे किसान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 6:53 PM IST

कोरिया :राज्य में 1 नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक धान खरीदी की जानी है. लेकिन अब भी काफी किसानों से धान खरीदी होनी बाकी है. किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने के कारण अब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से धान खरीदी के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की है.खरीदी की निर्धारित लिमिट के पूरा हो जाने के कारण अब किसानों को टोकन नहीं जारी किया जा रहा.

कई किसानों से धान लेना है बाकी :धान खरीदी केंद्र रतनपुर में 753 क्विंटल दैनिक धान खरीदी की लिमिट निर्धारित की गई है. यहां के प्रबंधक विजय साहू ने बताया कि जनवरी के आखिरी दिन तक निर्धारित लिमिट के अनुसार टोकन काटने के बावजूद भी 35 किसान बाकी हैं. इन किसानों से 25 लाख रुपए ऋण वसूली करना भी बचा है. वहीं धान खरीदी केंद्र बड़े कलुआ में अब भी 40 किसानों से खरीदी और करीब 47 लाख रुपए ऋण वसूली करना बचा है. यहां निर्धारित टोकन लिमिट 1600 क्विंटल प्रतिदिन की है. इसके हिसाब से जनवरी के आखिरी दिन तक का टोकन जारी कर दिया गया है. बावजूद इसके अब भी ऐसे कई किसान है जो समिति केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं.

''जिले के लिए 1 लाख 13 हजार मेट्रिक टन खरीदी निर्धारित की गई थी. जिसमें से अब तक धान खरीदी 1 लाख मैट्रिक टन से पार हो चुकी है. वहीं धान खरीदी केंद्रों के द्वारा दैनिक लिमिट निर्धारित टोकन काटा जा रहा है.लिमिट पूरा होने के बाद टोकन ना काटने की जानकारी मिली है.इसके बावजूद अगर कोई परेशानी है तो मामले में संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी.'' विनय कुमार लंगेह, कलेक्टर


सीएम के नाम कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन : इस बारे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कोरिया कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि कोरिया जिला के धान खरीदी केंद्रों में किसान टोकन लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन 19 जनवरी से किसानों को टोकन देना बंद कर दिया गया है. जिसमें 31 जनवरी तक के लिमिट के पूरा हो जाने की बात सामने आ रही है.अब कांग्रेस ने धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है.ऐसा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details