कोरिया :राज्य में 1 नवंबर से लेकर 31 जनवरी तक धान खरीदी की जानी है. लेकिन अब भी काफी किसानों से धान खरीदी होनी बाकी है. किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिलने के कारण अब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से धान खरीदी के लिए तिथि बढ़ाने की मांग की है.खरीदी की निर्धारित लिमिट के पूरा हो जाने के कारण अब किसानों को टोकन नहीं जारी किया जा रहा.
कई किसानों से धान लेना है बाकी :धान खरीदी केंद्र रतनपुर में 753 क्विंटल दैनिक धान खरीदी की लिमिट निर्धारित की गई है. यहां के प्रबंधक विजय साहू ने बताया कि जनवरी के आखिरी दिन तक निर्धारित लिमिट के अनुसार टोकन काटने के बावजूद भी 35 किसान बाकी हैं. इन किसानों से 25 लाख रुपए ऋण वसूली करना भी बचा है. वहीं धान खरीदी केंद्र बड़े कलुआ में अब भी 40 किसानों से खरीदी और करीब 47 लाख रुपए ऋण वसूली करना बचा है. यहां निर्धारित टोकन लिमिट 1600 क्विंटल प्रतिदिन की है. इसके हिसाब से जनवरी के आखिरी दिन तक का टोकन जारी कर दिया गया है. बावजूद इसके अब भी ऐसे कई किसान है जो समिति केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं.