रायपुर: सीएम ने एक बार फिर दोहराया है कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन की सरकार में विकास का काम तेज रफ्तार से हो रहा है. रविवार को सीएम ने रायपुर से बिलासपुर तक का सफर ट्रेन के जरिए पूरा किया. सीएम ने रेल में यात्रा कर रहे मुसाफिरों को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में विकास का काम रुकेगा नहीं. रेलवे का आधुनिकिकरण किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के तीन बड़े स्टेशनों को डेवलप किया जा रहा है. रेल नेटवर्का का विस्तार कर व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा देने काम होगा.
''डबल इंजन की सरकार विकास का दूसरा नाम'': विष्णु देव साय ने कहा कि रेल सेवा में तेजी से बदलाव हो रहा है. हाई स्पीड ट्रेनें वंदे भारत, तेजस जैसी गाड़ियों के चलने से समय की बचत हो रही है. सफर आरामदायक होने के साथ साथ वाई फाई और ऑनबोर्ड कैटिंग भी मिल रही है. ट्रेनों में भी डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल रही है. बॉयो टॉयलेट भी ट्रेनों में इस्तेमाल किया जा रहा है. तकीनीक के इस्तेमाल से ट्रेनों को अब हाईटेक कर दिया गया है. ट्रेनों में मिलने वाली सेवा का भी विस्तार किया गया है.
छत्तीसगढ़ में चल रही रेल परियोजनाएं: छत्तीसगढ़ में चल रही रेल परियोजनाओं का भी जिक्र सीएम ने किया. सीएम ने कहा कि केंद्र के सहयोग से छत्तीसगढ़ में रेल परियोजनाओं पर काम चल रहा है. डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन परियोजना के लिए रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. यह परियोजना लगभग 295 किलोमीटर लंबी होगी और इसकी अनुमानित लागत 4021 करोड़ है. रेल लाइन का निर्माण छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन की ओर से किया जाएगा.
रेल सेवाओं में होगा विस्तार: सीएम ने कहा कि भूमि अधिग्रहण और प्रारंभिक निर्माण कार्यों के लिए 300 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. इस रेल लाइन में डोंगरगढ़ से कवर्धा के बीच 12 और कवर्धा से कटघोरा के बीच 15 स्टेशनों का निर्माण होगा. परियोजना न केवल क्षेत्र में यात्री सुविधा बढ़ाएगी बल्कि खनिजों के परिवहन और रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी.
कोरबा अंबिकापुर रेल लाइन: सीएम ने बताया कि कोरबा - अंबिकापुर रेल लाइन 180 किलोमीटर लंबी परियोजना है. परियोजना के सर्वेक्षण और डीपीआर वर्क के लिए 16.75 करोड़ स्वीकृत किया गया है. सीएम ने कहा कि इस परियोजना से सरगुजा में विकास को गति मिलेगी. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली तक 490 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए 12.25 करोड़ मंजूर हुए हैं. परियोजना से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार तीनों में सुधार होगा. सीएम ने कहा सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है.
औद्योगिक विकास और खनिज परिवहन होगा तेज: सीएम ने कहा कि रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी. खनिज संसाधनों का परिवहन भी तेज होगा. सीएम ने बताया कि स्मॉल गेज और मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं पर भी काम होगा. सीएम ने कहा कि प्रदेश में जहां जहां रेल नेटवर्क की जरुरत होगी वहां वहां पर इस दिशा में काम किया जाएगा.