ETV Bharat / state

एक ईवीएम मशीन में 2 बार करना होगा मतदान, अध्यक्ष और पार्षद पद का होना है चुनाव - URBAN BODY ELECTIONS 2025

वोटिंग के लिए मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा.

CHHATTISGARH URBAN BODY POLLS
1 ईवीएम मशीन में 2 बार करना होगा मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 30, 2025, 8:42 PM IST

कबीरधाम: नगरीय निकाय चुनाव के लिए इस बार मतदाताओं को दो बार वोट डालने होंगे. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक एक ही ईवीएम मशीन से अध्यक्ष और पार्षद पद दोनों के लिए वोट डालने होंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक मतदान के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का उपयोग किया जाएगा, जिसमें मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन से मतदान होगा. इस प्रक्रिया के तहत वोटर को एक ही समय में दो अलग अलग पदों अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदान करना होगा.

दो बार करना होगा मतदान: मतदाता को अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए अलग अलग बटन दबाने की जरुरत होगी. ईवीएम में एक ही साथ अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों और पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों की लिस्ट लगी होगी. ईवीएम मशीन की स्क्रीन पर उपर की तरफ अध्यक्ष पद की सूची दिखाई देगी, जबकी नीचे की तरफ पार्षद पद की लिस्ट होगी. कलेक्टर गोपाल वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों में तथा प्रमुख चौक चौराहों में मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन के इस्तेमाल किए जाने के डेमो देने के निर्देश दिए हैं.

बोड़ला नगर पंचायत: राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से बोड़ला नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में शुक्रवार को मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया गय. जिले के सभी 7 नगरीय निकायों के वार्डो में मल्टी पोस्ट ईवीएम के इस्तेमाल के तरीके बताए जाएंगे. वोटिंग के दिन मतदाता को दिक्कत नहीं हो इसके लिए पहले से तैयारी की जा रही है.

मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन में मतदाता पहले अध्यक्ष पद के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चयन करेंगे. बाद पार्षद पद के लिए मतदान करना होगा. दोनों पदों के लिए मतदान अलग अलग बटन दबाने से होगा. मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद मतदाता को पहले अध्यक्ष पद के लिए बटन दबाना होगा और फिर पार्षद पद के लिए. जब दूसरा बटन दबाया जाएगा तो ईवीएम मशीन में एक लंबी बीप की आवाज आएगी. बीप की आवाज यह संकेत करेगी कि वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है. इस आवाज का मतलब होगा कि दोनों पदों के लिए मतदाता का वोट सफलता पूर्वक दर्ज हो गया है - गोपाल वर्मा, कलेक्टर

ईवीएम प्रदर्शन केंद्र: कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम में मतदाता जागरूकता के तहत जिला कार्यालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाया गया है. इस प्रदर्शन केंद्र में जिले के नागरिकों को ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के बारे में जानकारी दी जा रही है. मतदान कैसे करना है इसकी जानकारी वोटर खुद मशीन का इस्तेमाल कर ले रहा है.

कितना पढ़ा लिखा है आपका महापौर पद का प्रत्याशी, जानिए
धमतरी के नगरी भाजपा कार्यालय में हंगामा, नाराज कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, पैसे लेकर टिकट देने के आरोप
चुनाव में घोषणापत्र कितना जरुरी, वोटरों को बीजेपी और कांग्रेस के घोषणापत्र का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.