बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नांदघाट क्षेत्र के गांवों में बिजली की समस्या है.जिले लेकर पुटपुरा गुंजेरा समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई.ग्रामीणों ने बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचकर तहसीलदार परमानंद बंजारे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से तहसीलदार को अवगत कराया.किसानों के मुताबिक क्षेत्र के कई गांव में बिजली की समस्या है.कहीं तो बिजली आती ही नहीं.जहां आती है भी वहां लो वोल्टेज की समस्या रहती है. लो वोल्टेज में किसान खेतों में पंप नहीं चला पा रहे हैं.
बिजली की समस्या से किसान परेशान :किसानों के मुताबिक लंबे समय से शासन और प्रशासन को बिजली की समस्या के बारे में बताया गया है.लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं.लेकिन बिजली की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया. किसानों को बिजली की समस्या के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.किसानों की माने तो लो वोल्टेज के कारण खेतों में पंप नहीं चलता. जिससे खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती.पानी नहीं मिलने से फसल का उत्पादन कम होता है.