छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में बिजली की समस्या से किसान परेशान, पंप नहीं चलने से फसल को नहीं मिल रहा पानी - बिजली की समस्या

Farmers Troubled By Electricity बेमेतरा के नांदघाट क्षेत्र के किसानों ने बिजली समस्या को लेकर मोर्चा खोला है.किसानों ने कलेक्टोरेट जाकर अपनी समस्या की जानकारी कलेक्टर को दी.किसानों की माने तो कई साल से वो बिजली के बारे में अफसरों को बता रहे हैं.लेकिन आज तक उनकी सुनवाई नहीं हुई.Electricity Problem In Bemetra

Farmers Troubled By Electricity
बेमेतरा में बिजली की समस्या से किसान परेशान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 7:55 PM IST

बेमेतरा में बिजली की समस्या से किसान परेशान

बेमेतरा: बेमेतरा जिला के नांदघाट क्षेत्र के गांवों में बिजली की समस्या है.जिले लेकर पुटपुरा गुंजेरा समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई.ग्रामीणों ने बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचकर तहसीलदार परमानंद बंजारे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से तहसीलदार को अवगत कराया.किसानों के मुताबिक क्षेत्र के कई गांव में बिजली की समस्या है.कहीं तो बिजली आती ही नहीं.जहां आती है भी वहां लो वोल्टेज की समस्या रहती है. लो वोल्टेज में किसान खेतों में पंप नहीं चला पा रहे हैं.

बिजली की समस्या से किसान परेशान :किसानों के मुताबिक लंबे समय से शासन और प्रशासन को बिजली की समस्या के बारे में बताया गया है.लेकिन हर बार अधिकारी आश्वासन देकर चले जाते हैं.लेकिन बिजली की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया. किसानों को बिजली की समस्या के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.किसानों की माने तो लो वोल्टेज के कारण खेतों में पंप नहीं चलता. जिससे खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती.पानी नहीं मिलने से फसल का उत्पादन कम होता है.

''नांदघाट क्षेत्र के ग्रामीण बिजलीं समस्या को लेकर कलेक्टोरेट आए थे. कलेक्टर सर बाहर हैं. किसानों से ज्ञापन लिया गया है. आने के बाद अवगत कराया जाएगा.'' परमानंद बंजारे, तहसीलदार

कलेक्टर नहीं मिले तो तहसीलदार को दिया ज्ञापन :नांदघाट के किसानों के सब्र का बांध जब टूट गया तो सभी लोगों ने कलेक्टर के पास फरियाद लगाई.बड़ी संख्या में बिजली समस्या से प्रभावित किसान कलेक्टोरेट पहुंचे.जहां किसानों को कलेक्टर तो नहीं मिले,लेकिन तहसीलदार को अपनी मांग बताकर ज्ञापन सौंप दिया.

Kili Paul Bhojpuri Video: मोरे सैयां हो सुतला तनी...खेसारी लाल के गाने पर थिरके किली पॉल, मदमस्त फैन्स बोले- आग लगा दी भाई
छत्तीसगढ़ी अंदाज में दिखे किली पॉल, बस्तरिया गाने पर रील्स तैयार कर बटोरी सुर्खियां
WATCH: 'मैं निकला गड्डी लेके' पर किली पॉल ने बहन संग किया जोरदार डांस, सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लुटाया खूब प्यार


Last Updated : Mar 4, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details