श्रीगंगानगर.संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को देशभर में किसानों की ओर से ट्रैक्टर मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया. इसका साफ तौर पर असर श्रीगंगानगर में भी देखने को मिला. जिले के विभिन्न शहरों में किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. श्रीगंगानगर जिले की साधुवाली और पतली चेक पोस्ट पर भी किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और WTO (विश्व व्यापार संगठन) का पुतला फूंका.
राजस्थान पंजाब बॉर्डर पर भी पहुंचे किसान :किसान अपने ट्रैक्टर लेकर राजस्थान-पंजाब बॉर्डर की पतली और साधुवाली चेक पोस्ट पर पहुंचे. किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. जिला प्रशासन ने पिछले 14 दिनों से साधुवाली चेक पोस्ट को बंद कर रखा है, जिससे आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. मोदी सरकार पिछले आंदोलन के दौरान किए गए वादों से मुकर रही है. किसान अपनी जायजा मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसान पंजाब और हरयाणा के बॉर्डर पर बैठे हैं और वहां भी पुलिस उन पर ज्यादती कर रही है. किसानों का कहना है कि आंदोलन के दौरान उनपर दर्ज किए गए मुकदमे वापिस लिए जाएं. एमएसपी पर कानून बने और आबूधाबी में हो रहे WTO के सम्मेलन से कृषि को बाहर रखा जाए.