लक्सर: देहात के करीब तीन दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (पटेल) से जुड़े किसानों ने गंगनौली बिजलीघर पर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने लक्सर नगर सहित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद करा दी. भीषण गर्मी में घन्टों तक बिजली न होने से क्षेत्र की जनता बेहाल रही. मौके पर पहुंचे तहसीलदार और विद्युत विभाग के ईई ने किसानों से वार्ता की. उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्त किया गया.
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (पटेल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह के नेतृत्व में संगठन से जुड़े किसान बड़ी संख्या मे लक्सर के गंगनौली स्थित मुख्य बिजलीघर पहुंचे. किसानों ने बिजलीघर से उप बिजली घरों को होने वाली आपूर्ति बंद करा दी. इसके बाद वह नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि एथल क्षेत्र के एथल लादपुर, मखियाली, कासमपुर, मुबारिकपुर सहित करीब तीन दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है. बीते पंद्रह दिनों में इन गांवों में बामुश्किल चार पांच घन्टे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है. इससे इन गांवों की आबादी परेशान हैं. इसके अलावा भी क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है.