नई दिल्ली:दिल्ली के कंझावला में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास किसान कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन में कंझावला के अलावा आसपास के गांव के किसानों ने भी हिस्सा लिया और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक वे पीछे नहीं हटने वाले. यह प्रदर्शन 20 अगस्त से शुरु हुआ है.
दरअसल, दौलतपुर इलाके में पहले से ही किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए किसान अब कंझावला में प्रदर्शन कर रहे हैं. कंझावला, बवाना, जौंती गांव और आसपास के इलाकों के किसान हिस्सा ले रहे हैं. किसानों की मांग है कि मास्टर प्लान 2041 को जल्द से जल्द लागू किया जाए. साथ ही इसकी लैंड पूलिंग संशोधित नीति को लागू कर म्यूटेशन शुरू किया जाए. साथ ही साथ जमीन का मालीकाना हक भी उन्हें दिया जाए. किसानों के कहा कि हम अपनी बात केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.