जोधपुर : जिले में पिछले साल हुई फसल खराबे का प्रधानमंत्री बीमा योजना का क्लेम नहीं मिलने से बड़ी संख्या में किसान परेशान हैं. किसानों ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और बीमा क्लेम दिलवाने की मांग की. किसानों का कहना है कि एक साल हो गए हैं बीमा कंपनी और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते हुए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
पीपाड़ और बिलाड़ा क्षेत्र से आए किसानों ने बताया कि पीपाड़ क्षेत्र के दस पटवार मंडल और बिलाड़ा के 15 पटवार मंडल के किसानों का पिछले वर्ष की खरीफ की फसल का जो खराबा हुआ था, उसकी बीमा क्लेम की राशि अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिसके चलते किसान परेशान हैं. किसान किसनाराम ने कहा कि अगर सात दिन में प्रशासन ने बीमा कंपनी से क्लेम नहीं दिलवाया, तो किसान हाईवे जाम करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. इससे पहले किसानों ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.