हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Haryana Live: दिल्ली में हरियाणा के बीजेपी नेताओं की हुई बैठक, राज्यसभा के लिए रेखा शर्मा निर्विरोध निर्वाचित, दिलजीत दोसांझ के शो को हाईकोर्ट की मंजूरी, हरियाणा बीजेपी सांसद बोले- 'किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा की 700 लड़कियां गायब' - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2024, 8:35 AM IST

Updated : Dec 13, 2024, 10:37 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.

LIVE FEED

10:31 PM, 13 Dec 2024 (IST)

भिवानी : इंडस्ट्रियल एरिया में चिनार मिल में लगी भीषण भयंकर

भिवानी : इंडस्ट्रियल एरिया में चिनार मिल में लगी भीषण भयंकर, आग से भारी नुकसान की आंशका

इंडस्ट्रियल एरिया में चिनार मिल में लगी भीषण भयंकर (Etv Bharat)

10:29 PM, 13 Dec 2024 (IST)

दिल्ली में हरियाणा के बीजेपी नेताओं की हुई बैठक, कई मामलों पर हुई चर्चा

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. लगभग दो घंटे चली इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, संगठन मंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता आदि मौजूद रहे. बैठक में सदस्यता अभियान, निकाय चुनाव और मुख्यमंत्री के विधानसभाओं में होने वाले धन्यवादी दौरे पर चर्चा हुई. आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई.

दिल्ली में हरियाणा के बीजेपी नेताओं की हुई बैठक (Etv Bharat)

10:11 PM, 13 Dec 2024 (IST)

101 किसानों का जत्था कल एक बार फिर करेगा दिल्ली कूच की कोशिश, किसान नेता बोले- बीजेपी जांगड़ा को पार्टी से निकाले

अंबाला: शनिवार को एक बार फिर से किसान 101 किसानों के जत्थे के साथ अंबाला के शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए कूच करेंगे. कल फिर किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच संघर्ष देखने को मिल सकता है. एक तरफ जहां किसान बार-बार दिल्ली कूच की नाकाम कोशिश कर रहे हैं तो वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लेकिन इस बीच इस बार भी उनके दिल्ली कूच के असफल प्रयास के चांस है, क्योंकि पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

9:18 PM, 13 Dec 2024 (IST)

राकेश टिकैत ने बताई दिल्ली को घेरने की रणनीति, जांगड़ा के विवादित बयान पर भी किया पलटवार

जींद:पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. टिकैत ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की. उन्होंने डल्लेवाल का हाल-चाल जाना और किसानों के आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो दिल्ली को केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे से घेरने की रणनीति अपनानी होगी. टिकैत ने कहा कि इसके लिए 4 लाख से अधिक ट्रैक्टरों की आवश्यकता होगी.

9:18 PM, 13 Dec 2024 (IST)

दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, 1200 सिपाहियों की निगरानी में होगा शो

चंडीगढ़: 14 दिसंबर को पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का सेक्टर 34 के एग्जिबिशन ग्राउंड में म्यूजिकल कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कमर कस ली है. 18 सीनियर पुलिस अधिकारी और 1200 सिपाहियों की निगरानी में दिलजीत का कॉन्सर्ट करवाया जायेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कॉन्सर्ट के लिए 14 दिसंबर की सुबह से ही चंडीगढ़ में भारी ट्रैफिक देखा जा सकता है, ऐसे में अम्बाला और चंडीगढ़ वाले मैन रोड पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

6:44 PM, 13 Dec 2024 (IST)

रोहतक में चलती गाड़ी में लगी आग, दो और गाड़ियां भी आई चपेट में, पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान

रोहतक:शहर के पावर हाउस में चलती हुई एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि रोड पर तकरीबन एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वहीं आग की चपेट में पार्किंग में खड़ी दो और गाड़ियां आ गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. वहीं गाड़ी में बैठे पांच युवकों ने भाग कर अपनी जान बचाई. पीड़ित के अनुसार उसने दो महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी.

6:43 PM, 13 Dec 2024 (IST)

हरियाणा बीजेपी सांसद का बड़ा बयान, बोले- 'किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा की 700 लड़कियां गायब'

हरियाणा बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया. रामचंद्र जांगड़ा के इस विवादित बयान पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है. दरअसल, जांगड़ा ने कहा कि सिंघु बॉर्डर व टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के आसपास के गांव से 700 लड़कियां लापता है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2021 के बाद हरियाणा में जानलेवा नशा बढ़ गया है. रामचंद्र जांगड़ा ने पंजाब के किसानों को नशेड़ी बताया.

4:29 PM, 13 Dec 2024 (IST)

दिलजीत दोसांझ के शो को हाईकोर्ट की मंजूरी

दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने कड़ी शर्तों के साथ शो को हरी झंडी दे दी है. हाइकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन को आदेश दिया कि, वे ट्रैफिक मैनेजमेंट और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. शो के दौरान साउंड पॉल्यूशन नहीं होना चाहिए. शो के बाउंड्री तक सिर्फ 75 डेसिबल से ज्यादा आवाज न हो. अगर इससे ज्यादा आवाज हुई तो कानूनी कारवाई की जाए. पूरी खबर पढ़ें

4:25 PM, 13 Dec 2024 (IST)

बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुन ली गयी है. रेखा शर्मा के अलाव किसी अन्य उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था. रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मीणा ने रेखा शर्मा को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया.

1:56 PM, 13 Dec 2024 (IST)

करनाल के इंद्री में पंसारी की दुकान में लगी आग

इंद्री के मेन बाजार में पंसारी की दुकान में भयंकर आग लग गई. तंग बाजार होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिसके चलते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

1:52 PM, 13 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद में लिफ्ट से गिरने से कर्मचारी की मौत

फरीदाबाद: ओरिएंट फैन कंपनी में कामगार की लिफ्ट से गिरने के कारण मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें कामगार लिफ्ट से नीचे गिरता नजर आ रहा है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लिफ्ट अचानक चलने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

1:48 PM, 13 Dec 2024 (IST)

कांग्रेस हर बात पर राजनीति करती है- सीएम नायब सैनी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग हर बात पर राजनीति करते हैं, क्योंकि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस ने झूठ बोलकर कई राज्यों में सत्ता हथिया ली. जब कुछ नहीं किया, तो उन्हें देश ने नकार दिया.

1:39 PM, 13 Dec 2024 (IST)

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन इलेक्शन का किया स्वागत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वन नेशन वन इलेक्शन का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा लगातार चुनाव होते थे. आचार संहिता के चलते विकास के कार्य उस गति से नहीं हो पाते थे, जो होने चाहिए थे. प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाया जाएगा.

1:39 PM, 13 Dec 2024 (IST)

सीएम नायब सैनी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो सजब बाग लोगों को दिखाए थे. वो उन्हें पूरा नहीं कर पाए. अब उनके नेता भ्रष्टाचार के मामलों में दिल्ली की जेल में हैं. ये सत्ता में पारदर्शिता का दावा कर आए थे, लेकिन ये कांग्रेस से भी ज्यादा भ्रष्टाचारी निकले. दिल्ली के लोग चुनाव का इंतजार कर रहे है. जिस दिन चुनाव होगा. इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा.

12:01 PM, 13 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी ने किया किसान हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में हाथ से क्राफ्ट निर्मित प्रदर्शित किए गए हैं. ये बहुत स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री देश की कला के सुंदर नमूने रखे गए हैं. हठकरघा और हस्तशिल्प का बहुत महत्व है. देश की कला के सुंदर नमूने रखे गए हैं. भारत को सोने की चिड़िया बनाने में शिल्पकारों का बहुत बड़ा हाथ है.

12:00 PM, 13 Dec 2024 (IST)

दिल्ली में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की अहम बैठक

दिल्ली में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी, संगठन मंत्री समेत कई पदाधिकारी शामिल होंगे.

11:50 AM, 13 Dec 2024 (IST)

हिसार में टायर फटने से पुल से नीचे गिरी कार

हिसार के जिंदल पुल पर चलती कार का टायर फट गया. जिसके चलते कार पुल से नीचे गिर गई. गनीमत रही कि कार में बैठे दोनों युवकों को चोट नहीं आई. दोनों ही युवक हादसे में बाल-बाल बच गए.

11:49 AM, 13 Dec 2024 (IST)

नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने लिया जायजा

जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में बुधवार को नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई थी. मुआयना करने के लिए जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट नंदगढ़ गांव में पहुंची और किसानों की समस्या के बारे में जानकारी ली. विनेश फोगाट ने कहा कि पीड़ित किसानों को सरकार 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे. इसके अलावा जल्द से जल्द निकासी व्यवस्था का भी प्रबंध करें, ताकि किसानों को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों को मुआवजा नहीं देती, तो वो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

11:46 AM, 13 Dec 2024 (IST)

फरीदाबाद पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर लगाया जुर्माना

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिए कि लाइन चेंज करने, अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करके जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जाए. फरीदाबाद पुलिस ने इस संबंध में कई वाहनों के चालान किए.

11:44 AM, 13 Dec 2024 (IST)

विधायक सावित्री जिंदल ने लोगों की समस्याओं को सुना

हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने बीकानेर मंडल के डीआरएम आशीष कुमार के साथ हिसार के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने रेवाड़ी रेलवे लाइन के साथ लगते सूर्यनगर क्षेत्र के डीआरएम आशीष कुमार के साथ मुयायना किया और व्यक्तिगत रूप से वहां के लोगों की रेलवे से जुड़ी समस्यायों को सुना. दौरे में सूर्य नगर और शिव कॉलोनी के पास रेलवे लाइन के साथ एक हरित पट्टी विकसित करने की योजना प्रमुख रही. डीआरएम ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.

11:42 AM, 13 Dec 2024 (IST)

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, जिला परिषद सदस्य कार्यालय में 14 में से 13 कर्मचारी नदारद

हिसार: सीएम फ्लाइंग ने जिला परिषद कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान टीम ने 13 कर्मचारियों को गैर हाजिर पाया. टीम ने इस बारे में विभाग के उच्चाधिकारियों सूचित कर दिया है. इस दौरान टीम ने बीते वर्ष किए गए विकास कार्यों को लेकर रिकॉर्ड भी चेक किया. छापेमारी के दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के एसडीओ सत्यवीर सिंह थे. जिन्हें प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

11:41 AM, 13 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ सचिवालय में 3 नए आपराधिक कानूनों पर दी गई प्रस्तुति

चंडीगढ़: दिल्ली सरकार के अधिकारियों की एक टीम ने चंडीगढ़ में आईसीजेएस के कार्यान्वयन के तौर-तरीकों को समझने के लिए चंडीगढ़ का दौरा किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के चंडीगढ़ मॉडल पर आधारित ज्ञान साझा करना था. दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव गृह अनबरसु, संयुक्त सचिव गृह डॉक्टर आतिश गुप्ता, डीसीपी विक्रम सिंह, डीसीपी संजय कुमार सैन, उप सचिव गृह यशपाल और सीएफएसएल अधिकारी, दिल्ली सरकार की टीम का हिस्सा थे.

11:39 AM, 13 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में ऋषि ब्रदर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का शुभारंभ

चंडीगढ़: ऋषि ब्रदर्स टी-20 ओपन चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का शुभारंभ वीरवार को सकेतड़ी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के प्रेसिडेंट संजय टंडन ने किया. ऋषि ब्रदर्स, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक व टूर्नामेंट के आयोजक सचिन ऋषि और राजीव ऋषि ने संजय टंडन के साथ टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

11:36 AM, 13 Dec 2024 (IST)

24 दिसंबर को होगी चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक

चंडीगढ़ नगर निगम की सदन की आगामी बैठक 24 दिसम्बर को बुलाई गई है. बैठक में भाजपा पार्षद सौरभ जोशी ने प्रश्न डाल कर शहर में लगे 800 मोबाइल टॉवर्स का मुद्दा उठाते हुए निगम से जानना चाहा कि चंडीगढ़ में लगे मोबाइल टॉवर से करोड़ों का रेवेन्यू लॉस क्यों हो रहा है. अगर इस पर नकेल कसी जाए तो निगम को बहुत रेवेन्यू मिलेगा. चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में कितनी कंपनियों ने ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई है? इन कंपनियों ने कितना क्षेत्र कवर किया है और कितना खोदा है? नगर निगम के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खुले स्थानों/मैदानों/भूमिगत क्षेत्रों में मोबाइल टावरों की स्थापना/स्थापना तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की अनुमति देने के लिए क्या शुल्क लिया जाता है? क्या ये कंपनियां एमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एमसी भूमि/खुले स्थान/मैदान का उपयोग करने के लिए वार्षिक या मासिक शुल्क का भुगतान करती हैं? मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर केबल कंपनियों द्वारा एमसी चंडीगढ़ को भुगतान की गई राशि का विवरण भी मांगा गया है.

11:31 AM, 13 Dec 2024 (IST)

चंडीगढ़ में हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन

चंडीगढ़: ग्राम श्री संस्था चंडीगढ़ में एक भव्य हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रही है. चंडीगढ़ किसान भवन सेक्टर 35 में इसका आयोजन होगा. ये प्रदर्शनी भारत के 13 राज्यों के 75+ कारीगरों द्वारा 70+ से अधिक हस्त कलाओं का प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शनी में पट्टचित्र (ओडिशा), लाख की चूड़ियां (राजस्थान), कांच की कलाकृतियां (उत्तर प्रदेश), मिनिएचर पेंटिंग (राजस्थान), पॉटरी (गुजरात) आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगी. इस प्रदर्शनी का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. प्रदर्शनी का आयोजन 13 से 17 दिसंबर तक किया जाएगा.

8:37 AM, 13 Dec 2024 (IST)

आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे नायब सैनी

आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ अहम बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

8:32 AM, 13 Dec 2024 (IST)

हरियाणा में 2 चरणों में होंगे निकाय चुनाव

हरियाणा में शहरी निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे. राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में 3 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 21 नगर पालिकाओं में चुनाव होंगे.

8:29 AM, 13 Dec 2024 (IST)

आज पीएम, सीएम और अमित शाह के पुतले जलाएंगे किसान

शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को आज 10 महीने पूरे हो गए हैं. इस मौके पर किसान खनौरी बॉर्डर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब और हरियाणा के सीएम के पुतले जलाए जाएंगे.

8:25 AM, 13 Dec 2024 (IST)

हरियाणा सरकार का दुष्यंत चौटाला को झटका

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को हरियाणा सरकार ने बड़ा झटका दिया है. सरकार ने उनके चंडीगढ़ स्थित जननायक जनता पार्टी (JJP) मुख्यालय को खाली करा दिया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने दुष्यंत चौटाला के पार्टी मुख्यालय को खाली करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया था.

Last Updated : Dec 13, 2024, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details