जींद: जिले के उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में बने एक कमरे में एक अधेड़ महिला का शव खून से लथपथ अर्धनग्र अवस्था में चारपाई पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक महिला से दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है. मृतक महिला पड़ोस के गांव की रहने वाली थी. वह इस गांव में कैसे पहुंची, हत्या क्यों और किसने की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका : महिला के सिर और गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे. साथ ही, कुछ बाल कटे हुए थे. नजदीक ही खून से सनी कस्सी (छोटा फावड़ा) पड़ी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.
मामला दर्ज कर जांच शुरू : घटना की सूचना पाकर उचाना थाना प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया. उचाना थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
विधवा महिला था मृतका : जिस खेत में मर्डर हुआ, उसके मालिक के परिवार के लोगों ने शव को देखा था. आशंका जताई गई कि उसे पहले यहां लाया गया, दुष्कर्म किया गया फिर मर्डर किया गया. महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है. मृतका अकेली रहती थी और मजदूरी किया करती थी.
इसे भी पढ़ें : नूंह में सिंचाई करती महिला के हत्याकांड का खुलासा, पति ही निकला हत्यारा, दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
इसे भी पढ़ें : पानीपत में लिव-इन पार्टनर की हत्या, मासूम बच्ची ने किया खुलासा, कहा- अंकल ने मां को पीटा, अब नहीं उठ रही