उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरियाणा बॉर्डर पर किसान की मौत से उत्तराखंड के किसानों में भी आक्रोश, सरकार का पुतला फूंक जताई नाराजगी - Farmers protest in Uttarakhand

kisan andolan दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर में पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प के दौरान किसान की मौत से पूरे देश के किसान आक्रोशित हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड की रुद्रपुर गल्ला मंडी में किसानों ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंका और धरना-प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 6:56 PM IST

उत्तराखंड के किसानों में आक्रोश

रुद्रपुर: हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन 2.0 के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प में एक किसान की मौत होने से किसानों में भारी गुस्सा है. पूरे देश के किसान हरियाणा सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच आज रुद्रपुर गल्ला मंडी में किसान एकत्रित हुए और हरियाणा सरकार का पुतला दहन किया. साथ ही मृतक किसान को मुआवजा देने की मांग उठाई गई है.

रुद्रपुर में हरियाणा सरकार का पुतला दहन :प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसान आंदोलन 2.0 को लेकर जब पंजाब के किसान शांतिपूर्वक दिल्ली के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा किसानों पर आंसू गैस और फायरिंग की गई. जिसमें एक किसान की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन किसान घायल हो गए थे. आज इसी के विरोध में किसानों ने हरियाणा सरकार का पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन किया है.

मृतक किसान के परिवार को मुआवजा देने की उठी मांग:प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी होनी चाहिए और मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में सड़कों पर उतरा है. ऐसे में केंद्र की दमनकारी नीतियों को रोकने के लिए किसानों को आगे आने देना चाहिए.

देहरादून में गरजे थे किसान: बता दें कि इससे पहले डोईवाला में न्यूनतम समर्थन मूल्य, मुकदमे वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर किसान ट्रैक्टर और जेसीबी पर सवार होकर देहरादून कूच करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर रोक लिया गया था. इस दौरान किसानों ने टोल प्लाजा पर ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. साथ ही किसानों ने मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 22, 2024, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details