ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस इंस्पेक्टर और उप निरीक्षकों के ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट - INSPECTORS SUB INSPECTORS TRANSFER

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों को इधर-उधर किया है. उन्होंने स्थानांतरित कर्मियों को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए.

Haridwar SSP Pramod Doval
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 7:07 AM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी है. बीते दिनों कई पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है. इसी कड़ी में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल गया. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आईपीएस की तैनाती के चलते यहां से इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है. जबकि उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनाया गया है.

गौर हो कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. हरिद्वार एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल गया. इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है, जबकि उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

inspectors and sub inspectors Transfer
पुलिस द्वारा जारी ट्रांसफर कॉपी (Haridwar Police)

उप निरीक्षक भगवान महर के जिले में आने से पहले ही उनके बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. लिस्ट आने पर यह चर्चाएं और कयास सही साबित हुए. यहां से उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वाचक बनाया गया है. वहीं, एसओजी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सर शाखा भेजा गया है. एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने रेगुलर ट्रांसफर किए हैं. हरिद्वार में हुए संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद पुलिस विभाग में यह पहले ट्रांसफर हैं. वहीं एसएसपी द्वारा स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कोतवाल समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

हरिद्वार: उत्तराखंड में पुलिस महकमे में ट्रांसफर का दौर जारी है. बीते दिनों कई पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया है. इसी कड़ी में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल गया. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में आईपीएस की तैनाती के चलते यहां से इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है. जबकि उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनाया गया है.

गौर हो कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोभाल लगातार कार्य कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है. हरिद्वार एसएसपी ने दो इंस्पेक्टर और दो उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल गया. इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट को एक बार फिर हरिद्वार एसओजी की कमान सौंपी गई है, जबकि उप निरीक्षक भगवान महर को बुग्गावाला थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

inspectors and sub inspectors Transfer
पुलिस द्वारा जारी ट्रांसफर कॉपी (Haridwar Police)

उप निरीक्षक भगवान महर के जिले में आने से पहले ही उनके बुग्गावाला थानाध्यक्ष बनने की चर्चाएं शुरू हो गई थी. लिस्ट आने पर यह चर्चाएं और कयास सही साबित हुए. यहां से उपनिरीक्षक मनोज शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वाचक बनाया गया है. वहीं, एसओजी प्रभारी रहे इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली को सर शाखा भेजा गया है. एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने रेगुलर ट्रांसफर किए हैं. हरिद्वार में हुए संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद पुलिस विभाग में यह पहले ट्रांसफर हैं. वहीं एसएसपी द्वारा स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द चार्ज लेने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कोतवाल समेत 28 दरोगाओं का ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.