नई दिल्ली:किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी यानी आज से आंदोलन करने जा रहा है. किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च'' के आह्वान पर देश के अलग-अलग राज्यों से किसान एक बार फिर दिल्ली का रुख करने लगे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस से लेकर फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड में है.
किसान आंदोलन को लेकर हाई अलर्ट पर फायर स्टेशन, 66 स्टेशनों पर 300 गाड़ी तैनात - Delhi Fire stations
Farmers protest in Delhi: किसानों के 'दिल्ली चलो मार्च'' के आह्वान पर देश के अलग-अलग राज्यों से किसान एक बार फिर दिल्ली का रुख करने लगे हैं. जिसे देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम भी अलर्ट मोड में है.
Published : Feb 13, 2024, 6:42 AM IST
|Updated : Feb 13, 2024, 7:25 AM IST
वर्तमान में दिल्ली में 66 फायर स्टेशन काम कर रहे हैं. जिनमें छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियां मौजूद है. गाड़ियों में हजारों लीटर पानी आग बुझाने के लिए हमेशा भरे रहते हैं. फायर ऑफिसर के अनुसार इस समय दिल्ली के 66 फायर स्टेशनों में लगभग 300 गाड़ियां तैनात है. जो अलग-अलग जगह के हिसाब से बना हुआ है. बड़े स्टेशन पर करीब 6 और छोटे स्टेशन पर कम से कम दो गाड़ियां मौजूद रहती है. इस बार सभी फायर स्टेशनों पर गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम को तैनात किया गया है.
- यह भी पढ़ें-किसानों को रोकने के लिए बनाई गई ऐसी दीवारें, जो भारत-पाकिस्तान की सीमा पर भी नहीं: गोपाल राय
बताया जा रहा है कि, दिल्ली में होने वाले इस आंदोलन के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से करीब 15 से 20 हजार किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली आ सकते हैं. इसके अलावा किसान कारों, बाइक, मेट्रो, ट्रेन या फिर बस से भी दिल्ली आ सकते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली पुलिस की कोशिश रहेगी कि किसानों को दिल्ली के बॉर्डर पर दाखिल होने से पहले ही रोक दे.