ETV Bharat / state

दिल्ली में क्रिसमस के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, आज इन रास्तों पर जाने से बचें - DELHI TRAFFIC

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है. भीड़ के मद्देनजर ये फैसला लिया गया.

क्रिसमस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
क्रिसमस को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 7:36 AM IST

Updated : Dec 25, 2024, 10:29 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा कि क्रिसमस समारोह के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं और धार्मिक स्थलों, मॉल्स, और बाजारों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक सख्त किया जाएगा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चर्चों, मॉल्स, और प्रमुख बाजारों के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. खासतौर पर क्रिसमस के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसलिए इन स्थानों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

यातायात को डायवर्ट किया जाएगा : सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम), और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) जैसे प्रमुख चर्चों के आसपास विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ इलाकों में यातायात को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि उपद्रव की स्थिति से बचा जा सके और श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही सुगम बनी रहे.

एक अधिकारी ने कहा, “पिछले साल गोल डाकखाना के पास स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस बार भी हम वहां पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि इलाके में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे”

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है, जहां कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू हो जाएगा.शेख सराय से हौज रानी तक के हिस्से में सभी मध्य कट बंद रहेंगे. प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

इन मार्गों पर जाने से पहले रखें ख्याल : प्रेस एन्क्लेव रोड के जरिए चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट का इस्तेमाल एमबी रोड से महरौली होते हुए करें. आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाने वाले यातायात को सलाह दी जाती है कि वे अरबिंदो मार्ग से महरौली की ओर जाएं और टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय तक जाएं. सलाह के अनुसार, एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार जाने वाली किसी भी सार्वजनिक परिवहन बस को अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने कहा कि क्रिसमस समारोह के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं और धार्मिक स्थलों, मॉल्स, और बाजारों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को पहले से अधिक सख्त किया जाएगा.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चर्चों, मॉल्स, और प्रमुख बाजारों के पास सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. खासतौर पर क्रिसमस के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसलिए इन स्थानों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

यातायात को डायवर्ट किया जाएगा : सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम), और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) जैसे प्रमुख चर्चों के आसपास विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो कुछ इलाकों में यातायात को डायवर्ट किया जाएगा, ताकि उपद्रव की स्थिति से बचा जा सके और श्रद्धालुओं के लिए आवाजाही सुगम बनी रहे.

एक अधिकारी ने कहा, “पिछले साल गोल डाकखाना के पास स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में कम संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस बार भी हम वहां पर्याप्त संख्या में कर्मियों को तैनात करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि इलाके में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे”

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी : पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की उम्मीद है, जहां कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा. बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू हो जाएगा.शेख सराय से हौज रानी तक के हिस्से में सभी मध्य कट बंद रहेंगे. प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी.

इन मार्गों पर जाने से पहले रखें ख्याल : प्रेस एन्क्लेव रोड के जरिए चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट का इस्तेमाल एमबी रोड से महरौली होते हुए करें. आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाने वाले यातायात को सलाह दी जाती है कि वे अरबिंदो मार्ग से महरौली की ओर जाएं और टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय तक जाएं. सलाह के अनुसार, एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार जाने वाली किसी भी सार्वजनिक परिवहन बस को अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Dec 25, 2024, 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.