जींद: हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी. किसान महापंचायत को लेकर खनौरी बॉर्डर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां बड़ा साउंड सिस्टम लगाया गया है, ताकि संवाद में परेशानी ना हो. बता दें कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने देश भर से किसानों से खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी.
खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत: खनौरी बॉर्डर पर आज होने वाली किसान महापंचायत को लेकर मोर्चा के नेता अन्य राज्यों से आए किसान नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि महापंचायत में देश भर से करीब दो लाख से अधिक किस पहुंचेंगे. बताया कि ये महापंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के कहने पर हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों के किसान पहुंच गए हैं.
सुरक्षा को लेकर जींद में हाई अलर्ट: किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जींद में हाई अलर्ट कर दिया है. जिले में BNS की धारा 163 (पूर्व में IPC की धारा 144) लागू कर दी है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. यहां किसी तरह के हालात से निपटने के लिए 21 DSP भी ड्यूटी पर रहेंगे. हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट की कमेटी करेगी इंतजार: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी भी आज किसानों का इंतजार करेगी. शुक्रवार को कमेटी और किसान संगठनों की बीच बैठक होनी थी, लेकिन किसानों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद हाई पावर कमेटी ने किसान संगठनों को आज के फिर से बातचीत का न्योता दिया है. किसानों का कहना है कि कमेटी पहले ही अपना फैसला सुप्रीम कोर्ट के बता चुकी है, तो इस बैठक का कोई मतलब नहीं.