हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत, हरियाणा पुलिस का हाई अलर्ट, सुरक्षा के लिए 21 कंपनियां तैनात - FARMERS MAHAPANCHAYAT

Farmers Mahapanchayat: खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत होगी. किसान नेताओं के मुताबिक करीब दो लाख किसान इसमें शामिल होंगे.

Farmers Mahapanchayat
Farmers Mahapanchayat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 7:25 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 2:05 PM IST

जींद: हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी. किसान महापंचायत को लेकर खनौरी बॉर्डर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां बड़ा साउंड सिस्टम लगाया गया है, ताकि संवाद में परेशानी ना हो. बता दें कि किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 40 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने देश भर से किसानों से खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की थी.

खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत: खनौरी बॉर्डर पर आज होने वाली किसान महापंचायत को लेकर मोर्चा के नेता अन्य राज्यों से आए किसान नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं. किसानों ने कहा कि महापंचायत में देश भर से करीब दो लाख से अधिक किस पहुंचेंगे. बताया कि ये महापंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के कहने पर हो रही है, जिसमें शामिल होने के लिए कई राज्यों के किसान पहुंच गए हैं.

सुरक्षा को लेकर जींद में हाई अलर्ट: किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने जींद में हाई अलर्ट कर दिया है. जिले में BNS की धारा 163 (पूर्व में IPC की धारा 144) लागू कर दी है. हरियाणा पंजाब बॉर्डर पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं. यहां किसी तरह के हालात से निपटने के लिए 21 DSP भी ड्यूटी पर रहेंगे. हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट की कमेटी करेगी इंतजार: सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी भी आज किसानों का इंतजार करेगी. शुक्रवार को कमेटी और किसान संगठनों की बीच बैठक होनी थी, लेकिन किसानों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद हाई पावर कमेटी ने किसान संगठनों को आज के फिर से बातचीत का न्योता दिया है. किसानों का कहना है कि कमेटी पहले ही अपना फैसला सुप्रीम कोर्ट के बता चुकी है, तो इस बैठक का कोई मतलब नहीं.

किसानों को कमेटी के नियम-शर्तें नहीं मंजूर: किसान नेताओं ने इस बैठक को किसान आंदोलन में फूट डालने के लिए बुलाए जाने की बात कही. कहा कि यह कमेटी पहले ही अपनी सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रख चुकी है. किसान नेताओं ने कहा कि कमेटी की नियम शर्तों के चलते ही किसान संगठन बैठक में शामिल नहीं हुए. आज फिर से कमेटी ने किसानों को बैठक के लिए न्योता दिया है. बैठक में किसानों की आना मुश्किल लग रहा है.

जगजीत डल्लेवाल की तबीयत गंभीर: जींद के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है. आज उनके अनशन का 40वां दिन है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें अर्ध सैनिक बल और एयर एम्बुलेंस मुहैया कराने का ऑफर दिया है, लेकिन आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल किसी भी प्रकार की चिकित्सा सुविधा नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें- किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर कमेटी का किया बहिष्कार, पंचकूला में होने वाली बैठक रद्द, खनौरी बॉर्डर पर 4 जनवरी को महापंचायत - FARMERS PROTEST UPDATE

ये भी पढ़ें- खनौरी बॉर्डर पर की जाने वाली किसान महापंचायत को लेकर पुलिस अलर्ट, एसपी ने ली बैठक - JIND KISAN MAHAPANCHAYAT

Last Updated : Jan 4, 2025, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details