हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे के खटकड़ टोल प्लाजा को 5 घंटे तक करवाया फ्री, प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाज़ी - FARMERS MADE TOLL FREE

किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल को 5 घंटे तक फ्री करवाया. इस दौरान टोल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की गई.

FARMERS MADE TOLL FREE
किसानों ने टोल फ्री करवाया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2025, 9:12 PM IST

जींद:दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर स्थित खटकड़ टोल प्लाजा को किसानों ने रविवार को पांच घंटे तक फ्री करवाया. 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक टोल वाहनों के लिए फ्री रहा. किसान नेताओं ने टोल पर दरी बिछा कर धरना दिया और टोल प्रबंधन कमेटी के खिलाफ नारेबाजी की. दो लाइनों को छोड़कर अन्य टोल की लाइनों को किसानों द्वारा बंद रखा गया. किसानों द्वारा टोल पर धरना देने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

किसानों का आरोप है कि टोल के कर्मचारी किसान संगठनों के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं. भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि भाकियू और संयुक्त किसान मोर्चा जैसे किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ खटकड़ टोल पर बदतमीजी होती है. इन नेताओं को अनेकों जगहों पर जाना पड़ता है, जहां किसानों की मीटिंग और प्रदर्शन होते हैं. बहुत से टोल प्लाजा पर इनके टोल फ्री है, लेकिन यहां नहीं है.

किसानों ने टोल फ्री करवाया (ETV Bharat)

5 घंटे तक किसी भी वाहन का नहीं लगा टोल : हाल ही में प्रशासन की मौजूदगी में खटकड़ टोल प्रबंधन कमेटी द्वारा ये वादा किया था कि किसी भी किसान नेता और कार्यकर्ता के साथ बदतमीजी नहीं की जाएगी. यूनियन का कार्ड और गाड़ी के ऊपर लगा झंडा देखते ही गाड़ी को टोल फ्री कर दिया जाएगा. लेकिन, करीब तीन दिन पहले पंजाब के किसान नेताओं के साथ बदतमीजी की गई. इस पर गुस्साए किसान नेताओं ने खटकड़ टोल को 11 बजे से लेकर 4 बजे तक संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोल फ्री करवाया. खटकड़ टोल कर्मियों का व्यवहार नहीं सुधरा तो भविष्य में खटकड़ टोल को नियमित रूप से फ्री करवाएंगे.

टोल पर सुविधाएं हमारा अधिकार : किसान नेत्री सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा कि हाल ही में दिल्ली में मीटिंग में जाते वक्त किसान संगठन झंडा सिंह से टोल कर्मियों ने बदतमीजी की थी. टोल प्लाजा के प्रबंधक सुविधाएं भी नहीं दे रहे हैं. हाईवे कई जगह से टूटा हुआ है. अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि किसान संगठन खटकड़ टोल प्लाजा के प्रबंधकों की तानाशाही, राहगीरों से बदतमीजी, अनुशासनहीनता और कुप्रबंधन का विरोध कर रहे हैं. नियमानुसार टोल पर जो सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए, उन सब सुविधाओं का खटकड़ टोल प्लाजा पर प्रबंधन नहीं है. सेवा के बदले हमें जो सुविधाएं देने का वादा सरकार और टोल प्रबंधकों ने किया था, उन सभी सेवाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार है. जब तक वे सारी सुविधाएं हमें नहीं मिलती, संघर्ष जारी रहेगा.

टोल प्लाजा को 5 घंटे तक करवाया फ्री (ETV Bharat)

8-9 फरवरी को ज्ञापन सौंपेगे किसान संगठन : टोल फ्री करवाने के बाद किसान संगठन 8 और 9 फरवरी को प्रदेश भर में सभी सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे. डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि 11 बजे से 4 बजे तक शांति पूर्वक तरीके से किसान बैठे. धरना देने वालों की मांग है कि किसान नेताओं के टोल फ्री किए जाएं. इस मौके पर विकास सिंसर, कमलजीत, अजय सिधानी, निर्भय, मा. रतिया, बलजीत मांडी, सतबीर खरल, जोधराम सेढ़ा माजरा, रामनिवास करसिंधु, वीरेंद्र कामरेड, सुदेश हुड्डा, रणबीर मलिक, मांगेराम, बिंद्र नंबरदार, गुरूदेव मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :टोल के 20 किलोमीटर के क्षेत्र को टोल फ्री करने की मांग, किसानों ने शुरू किया पक्का धरना - Farmers Dharna Against Toll

ABOUT THE AUTHOR

...view details