हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग समेत पूरा झारखंड तप रहा है. भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीवन बेहाल कर रखा है. इस बीच गर्मी में किसानों के लिए मौसम खुशियां लेकर आया है. हम बात कर रहे हैं सड़क किनारे गन्ने का रस बेचने वाले किसान का. हजारीबाग का तापमान 44 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया, जो इसके पहले कभी नहीं पहुंचा था. लेकिन इस बार के गर्मी से सारे रिकॉर्ड टूट गए. पूरे सप्ताह तक तापमान 40° से ऊपर रहा.
अभी भी हजारीबाग चिलचिलाती धूप से तप रहा है. इस गर्मी ने सभी के व्यापार को प्रभावित किया है. लोग अपने घरों में कैद रहे और सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. इन सबसे अलग गन्ने का रस बेचने वाले किसान के चेहरे खिले हुए हैं, जो प्रति दिन 1000-1500 रुपये कमा रहे हैं. हजारीबाग से पटना जाने वाले रोड में दर्जनों किसान गन्ने का रस बेचते नजर आ रहे हैं. यहीं स्थिति रांची रोड के पास भी देखने को मिल रही है. राहगीर जो भी इस सड़क से गुजर रहे हैं एक बार जरूर रुककर गन्ने के रस से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसे लेकर किसानों का कहना है कि इस गर्मी ने अच्छी कमाई दी है.