झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी के बीच गन्ने की खेती करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे, प्रतिदिन हो रही इतनी कमाई - sugarcane Selling In Summer Season - SUGARCANE SELLING IN SUMMER SEASON

Sugarcane Selling. भीषण गर्मी ने सभी के व्यापार को प्रभावित किया है. लोग अपने घरों में कैद दिख रहे हैं और सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इन सबसे अलग गन्ने का रस बेचने वाले किसान के चेहरे खिले हुए हैं.

farmers-happy-by-selling-sugarcane-juice-in-summer-season
गन्ने की जूस बेचते व्यापारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 7:28 PM IST

हजारीबाग: इन दिनों हजारीबाग समेत पूरा झारखंड तप रहा है. भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीवन बेहाल कर रखा है. इस बीच गर्मी में किसानों के लिए मौसम खुशियां लेकर आया है. हम बात कर रहे हैं सड़क किनारे गन्ने का रस बेचने वाले किसान का. हजारीबाग का तापमान 44 डिग्री के आस-पास रिकॉर्ड किया गया, जो इसके पहले कभी नहीं पहुंचा था. लेकिन इस बार के गर्मी से सारे रिकॉर्ड टूट गए. पूरे सप्ताह तक तापमान 40° से ऊपर रहा.

गन्ने की जूस को लेकर व्यापारियों का बयान (ETV BHARAT)

अभी भी हजारीबाग चिलचिलाती धूप से तप रहा है. इस गर्मी ने सभी के व्यापार को प्रभावित किया है. लोग अपने घरों में कैद रहे और सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा. इन सबसे अलग गन्ने का रस बेचने वाले किसान के चेहरे खिले हुए हैं, जो प्रति दिन 1000-1500 रुपये कमा रहे हैं. हजारीबाग से पटना जाने वाले रोड में दर्जनों किसान गन्ने का रस बेचते नजर आ रहे हैं. यहीं स्थिति रांची रोड के पास भी देखने को मिल रही है. राहगीर जो भी इस सड़क से गुजर रहे हैं एक बार जरूर रुककर गन्ने के रस से अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसे लेकर किसानों का कहना है कि इस गर्मी ने अच्छी कमाई दी है.

इसका लाभ आने वाले दो से तीन महीने तक मिलेगा. इस कमाई से परिवारवालों को खुशियां दे पाएंगे. ग्राहक भी बोलते हैं कि भीषण गर्मी में सड़क के किनारे गन्ने का जूस बिक रहा है जिससे राहगीरों की तराश तो बुझा ही रही है साथ ही किसान भी दो पैसा कमा ले रहे हैं. इतनी गर्मी में सड़क पर आम लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है, लेकिन गन्ना व्यापारी पूरा दिन सड़क किनारे ही गुजारते हैं. इस गर्मी ने किसानों के चेहरे में थोड़ी मुस्कान तो जरूर ला दी है.

ये भी पढ़ें:जानिए वह कौन सा है फल, जिसकी वजह से आग में झुलस रहे हैं हजारीबाग के जंगल

ये भी पढ़ें:बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे गुलीयाटू गांव के बिरहोर, मदद को नहीं आया कोई आगे तो खुद ही खोद डाला कुआं

ABOUT THE AUTHOR

...view details